अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरों चीफ
बांदा। कमासिन विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पछौंहा में ठंड के मौसम गोवंशओं के लिए आग की व्यवस्था भी की जा रही है जिससे गौवंश को ठंड से राहत मिलेगी। ऐसी व्यवस्था देखकर अन्य ग्राम प्रधानों एवं जिम्मेदारों को सीख लेनी चाहिए कि किस तरह से सरकार द्वारा गौशालाओ के लिए मिली धनराशि का व्यय करना चाहिए। खबर जनपद बांदा के विकासखंड कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पछौहा की है जहां पर पहुंच कर गौशाला की व्यवस्था देखने को मिली गौशाला में 15 कर्मचारी नियुक्त है जिनके द्वारा गौशाला की बहुत ही बेहतर व्यवस्था की गई है।
जिसमे पछौहा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कौशल नरेश द्विवेदी व ग्राम प्रधान गुड्डी देवी का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसी व्यवस्था देखकर अन्य ग्राम प्रधानों एवं जिम्मेदारों को सीख लेनी चाहिए कि किस तरह से सरकार द्वारा गौशालाओं के लिए मिली धनराशि का व्यय करना चाहिए। कर्मचारियों ने बताया गया कि दोनो टाइम गौवंश को सानी भूसा, कटिया, कर्वी आदि एवं हरियाली खिलाई जाती है, हरियाली के लिए खेत में बरसीम आदि भी लगाई गई है जिससे गौवंश को हरियाली खाने को भी प्राप्त हो सके। ठंड के मौसम गोवंशओं के लिए आग की व्यवस्था भी की जा रही है जिससे गौवंश को ठंड से राहत मिलेगी। साफ सफाई भी सुबह एवं शाम को की जाती है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.