शिकायत करने से नाराज बिजली विभाग के अपर अभियंता ने दी फोन से जान से मारने की धमकी


शिवम सिंह, संवाददाता 

पैलानी। देश व प्रदेश की सरकारों द्वारा किसानों, मजदूरों तथा ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण पर जोर देने के लिया समाधान दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस आदि का आयोजन करवाया जा रहा है लेकिन पैलानी तहसील क्षेत्र में आज भी शिकायत का निस्तारण करना तो दूर की बात है ऊपर से शिकायत कर्ता को तथा उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी जाती हैं जब वे लोग शिकायत लेकर थाना जाते हैं तो उल्टा उनको डाट कर भगा दिया जाता है।बात हो रही हैं जसपुरा कस्बे की गरीब व मजबूर महिला बिजली उपभोक्ता गुडडो देवी पत्नी उमाशंकर की। 

गुडडो देवी ने बताया कि उसने बिजली का घरेलू कनेक्शन 2013 में लिया था। जिसका उसने समय-समय पर बिजली का बिल भी जमा करती रही। लेकिन पांच साल बाद 2018 में दो माह का बिल 23294 रुपए आ गया। जबकि उसके घर में मात्र 2 पंखे तथा 2 बल्ब जलाते थे। जब उसने इसकी शिकायत उपखंड कार्यालय से लेकर खंड कार्यालय व जिला कार्यालय में किया तो किसी ने भी उनका बिल तक नही देखा, हर जगह उतना ही बिल जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद में उसकी बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया लेकिन बिल बराबर आता रहा। 

एक साल बाद 2019 में बिजली विभाग के सविंदा कर्मचारी ने आकर मीटर खराब होने की बात कह कर मीटर लेकर गए।इसके बाद 2021 में मीटर वापस कर कहा गया कि बिल जमा कर दो फिर कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। बिजली उपभोक्ता गुडडो देवी ने आरोप लगाया है कि जब बिल कम करने की बात वसूली कैम्प में की गई तो बिल कम नही होगा कहा गया। इसके बाद पैलानी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस जो चार अक्टूबर 2021 को प्रार्थना पत्र देने पर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर शासन को गुमराह किया गया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि जितनी भी ऑनलाइन शिकायत की गई सब मे बिजली विभाग के अधिकारियों ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर भेज दिया है। 

जब मीडिया में यह बात उजागर हुई तो एस.डी.ओ. के द्वारा फोन करके बुलाया गया और कहा गया कि जायो मर जायो मेरा कुछ नहीं होगा मेरा काम हैं रिपोर्ट लगाना। इसके बाद 63 हजार रुपए की नोटिस दी गई। फिर वसूली कैम्प में 21670 रुपए बनाया गया बिल। लेकिन जब उसके द्वारा यह बिल भी जमा करने पर असमर्थ ता दिखाई गई तो बीती 21 तारीख को जसपुरा के अवर अभियंता ने उसके पति को फोन करके मीटर मागा गया जब मीटर देने से मना किया गया तो अवर अभियंता ने कहा कि मेरे पिता वकील हैं मैं देख लूँगा की धमकी देकर जान से मारने की बात कही। 

इसके बाद दो अज्ञात लोग घर में आकर कहा कि इज्जत से मीटर दे दो नही तो बुरा हाल होगा, तेरी सब मुकदमें बाजी भूल जायोगे। वही पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह शिकायती पत्र लेकर जसपुरा थाना गई जो वहाँ पर मौजूद पुकिस कर्मियों ने उनको भगा दिया। जब इस सम्बंध में जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी तरह की शिकायत मिलने की बात को नकारा। वही जब जसपुरा के अवर अभियंता बिजली मोहित परिहार से उनके सरकारी नम्बर में बात करना चाहा तो उन्होंने फोन नही उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ