राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। आज प्रदेश में अराजकता का माहौल है। देश और प्रदेश को भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर लूटा जा रहा है। समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की आंधी पूरे उत्तर प्रदेश में चल रही है। अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इनके चंद दिन और बचे हैं। भाजपा की गुंडा गर्दी अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने महादेव घुरहू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही है। पाण्डेय ने आगे कहा कि आप लोग निःसंकोच अपना कारोबार करिए। भाजपा के लोग हिन्दू और मुस्लिम का भेद पैदा करके वोट हासिल करना चाहते हैं। आज देश कहां पर खड़ा है भाजपा को किसान विरोधी कानून को आखिर देश वासियों से माफी मांग कर वापस लेना पड़ा।
इनसे सचेत रहने की जरूरत है। ये सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं। गरीबों से इनका कोई सरोकार नहीं है। आने वाला दिन बहुत ही खराब होगा इसलिए इस आतातायी सरकार को हटाने के लिए समाजवादी पार्टी को वोट देकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक विकासवादी सरकार को बनाने का काम करें। इटवा और बिस्कोहर नगर पंचायत में कहीं पर न कोई आर0सी0सी0 और न ही इंटर लॉकिंग लगाया गया। सिर्फ विकास के नाम पर लाइट का खंभा ही दिख रहा है। जिसमें काफी भ्रष्टाचार करके धन को बर्बाद किया गया है। जांच होने के बाद इसका असलियत सामने आएगा। क्षेत्र में हमारे कामों को यहां के जनप्रतिनिधि अपना काम बता कर झूठी वाहवाही ले रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिका मिश्रा व संचालन अब्दुल लतीफ ने किया। समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था और विश्ववास जताते हुए राधेश्याम शुक्ला, गोपाल दूबे, डॉ0 अब्दुल हुसैन, विजयपाल, कैलाश दूबे ने सदस्यता ग्रहण किया। जनसभा को बेचई यादव, बब्बू तिवारी, बबलू खान, बड़कू पांडेय, अमित दूबे, बबलू पाठक, विजय गौड़, पप्पू पांडेय, देवेंद्र सिंह, हरिशंकर तिवारी, कमाल अहमद, दिनेश मिश्रा, रामपाल शुक्ला ने भी संबोधित किया। के0 के0 चौधरी, पारसनाथ विश्वकर्मा, सत्येन्द्र यादव, अफजल हुसैन, अनुज तिवारी, पवन यादव, संदीप यादव, वेद प्रकाश मिश्रा, नईम राइनी, जुम्मन चौधरी, राजदेव मिश्रा, मो0 कमर, दीनदयाल भट्ट, अभिषेक सिंह, रामचन्द्र पाठक, मोहन मिश्रा, उस्मान गनी, शोभित पांडेय, राकेश पांडेय, रवि जायसवाल, मो0 सजीर, गुलाम अली, मन्नू तिवारी, शैलेश शुक्ला सहित भारी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.