पोस्टर के द्वारा बताऐ तम्बाकू से होने वाले नुकसान

  • पोस्टर प्रतियोगिता में डेढ़ दर्जन बच्चों ने किया प्रतिभाग

बांदा। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कारदायी संस्था महीन सेवा संस्थान लखनऊ के द्वारा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा के तत्वाधान में डाक्टर रामवीर सिंह जनपद सलाहकार एवं समाज सेविका श्रीमती कुलसुम हाशमी द्वारा राजकीय हाई स्कूल बड़ोखर बुजुर्ग बांदा में एक कार्यक्रम कराया गया जिसमें 18 बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।


विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. शशि मिश्रा द्वारा बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा साथ ही एक राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक गोष्ठी कराई गई। जिसमें शैल कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रवीण निगम एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. शशि मिश्रा द्वारा तंबाकू नियंत्रण के कई उपचार बताए गए तथा यह भी अवगत कराते हुए बच्चों को जागरूक किया गया कि खुद एवं अपने जानने वाले परिवार के लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाए यह एक जानलेवा बीमारी है जो शरीर को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचाती है अंत में डा. शशि मिश्रा द्वारा महीन सेवा संस्थान से आए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ