- बहराइच के नवाबगंज में पत्रकार उत्पीड़न का मामला
- ईरा ने लिया गंभीरता से
लखनऊ। इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राशिद अली ने संगठन के सभी जिला और मंडल अध्यक्ष को निर्देश जारी किया है कि सभी जिला व मंडल अध्यक्ष अपने अपने जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को एक मांग पत्र भेजें बताते चलें कि प्रदेश अध्यक्ष ने यह निर्देश बहराइच के ब्लॉक नवाबगंज में कार्यरत एक शिक्षक विक्रम सिंह द्वारा वरिष्ठ पत्रकार और एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक के साथ में अभद्रता और धक्का मुक्की करने के विरोध में किया है प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री अली ने उत्तर प्रदेश के समस्त ज़िला व मंडल अध्यक्ष को यह निर्देश जारी किया है कि जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र राज्यपाल को देकर दोषी शिक्षक विक्रम सिंह को निलंबित करने के साथ में विभागीय कार्यवाही करने की मांग करें।
अरबिन्द श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव, इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश |
महासचिव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने उक्त प्रकरण को काफी गंभीरता से लिया है और प्रकरण का बराबर संज्ञान ले रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि जब तक दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं की जाती है पत्रकारों का विरोध रुकने वाला नहीं है सरकारी अधिकारी, कर्मचारी पत्रकारों को ओछी नज़रों से देखना बंद करें राष्ट्र के चौथे स्तंभ का अपमान बन्द करके उनको सम्मान देने का कार्य करें क्योंकि पत्रकार किसी का अधीनस्थ नहीं है पत्रकार स्वतंत्रता के साथ में अपने कार्य को अंजाम देता है और जो भी उनकी स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने या उत्पीड़न करने का प्रयास करेगा उसे जवाब देने का कार्य पत्रकार करेंगे अपमान कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.