- 181 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण’
- कोविड-19 की गाइडलाईन का पालन कर संक्रमण से बचने की सलाह दी
बांदा। गरीब प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षित पलायन और सामाजिक सुरक्षा के लिए काम कर रही जन साहस संस्था द्वारा बांदा जिले के नरैनी ब्लाक के अंतर्गत गुमनगंज गांव में आयुष्मान आधार फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से हेल्थ कैंप आयोजित हुआ। इसमें 181 श्रमिकों और ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई बांटी गई।
स्वास्थ्य शिविर में शून्य से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के अलावा गर्भवती महिला एवं धात्री माता किशोरी बालिकाओं को गुडटच बैडटच के बारे में और अपने स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में बताया गया। कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर बांटा गया। साथ ही साथ गर्भवती व धात्री महिलाओ, किशोरियों, बालिकाओं एवं उपस्थित ग्रामीणों में कोरोना महामारी तथा बचाव की जानकारी देकर उन्हें मस्क, सैनिटाइजर पैड्स एवं इत्यादि सामग्री भी वितरित की गई।
स्वास्थ्य शिविर में डा. संगीता राजपूत , डा. राजेश सिंह , फार्मासिस्ट हरिओम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है। इसलिए कोरोना गाइड लाइन का पालन बेहद जरूरी है। मौसम के बदलाव की वजह से बीमारियां बढ़ रही हैं। अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए शारीरिक सफाई का विशेष ख्याल रखें। डा. संगीता राजपूत जी ने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।
कहा कि गर्भवतियों को अक्सर खून की कमी का खतरा बना रहा है। इससे बचने के लिए आयरन युक्त भोजन का सेवन करें। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर समय-समय पर जांच जरूर कराएं। फार्मेसिस्ट हरिओम ने मरीजों को दवा वितरित की। शिविर में जन साहस संस्था से जिला समन्वयक धीरेन्द्र कुमार , जिला सेंटर फैसिलेटर गौतम कुमार, फील्ड आफिसर ज्ञानदीप एवम सरिता शुक्ला, जनसाथी फैसिलेटर राजेश कुमार, जन साथी रुकसाना, ब्रजेंद्र एवम नीरज आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.