तेरहवीं में खाना परोस रहे युवक पर दबंगों ने झोंका फायर

 

  • जसपुरा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा अपराधों का ग्राफ
  • पुलिस लगी थी मामले को रफा-दफा करने में मीडिया की सूचना पर मामले पर पकड़ी गई तेजी
  • घटना के दूसरे दिन पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बांदा। बीती रात थाना जसपुरा के झंझरी गांव में झंझरी गांव के भोला सिंह की मां रामरति की मौत हो जाने पर तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था तभी वहां खाना परोस रहे हिमांशु सिंह पुत्र संतोष सिंह व हिमांशु सिंह के चाचा बबलू सिंह पुत्र राम कृपाल सिंह खाना परोस रहे थे तभी शराब के नशे में चूर झंझरी गांव के गोलू सिंह व अंशु सिंह पुत्र भूरा सिंह व संकेत सिंह व शीबू सिंह पुत्र प्रताप सिंह व कल्लू सिंह पुत्र लाखन सिंह आते ही शराब के नशे में बुरी बुरी गालियां देने लगे और जब गाली गलौज करने से मना किया तो उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर मुक्का थप्पड़ लात घुसा से पिटाई करने लगे इसी बीच गोलू सिंह ने अपने हाथ में लिए बांका का प्रहार हिमांशु सिंह के ऊपर कर दिया जिससे बाएं पैर की जांघ में बांका मार दिया जिससे लहूलुहान हो गया।

वहां मौजूद चाचा बबलू सिंह पुत्र राम कृपाल सिंह मुझे बचाने लगे तो कल्लू सिंह ने तमंचा निकालकर फायर करने का प्रयास किया तो मोहल्ले के लोगों नोनू सिंह पुत्र सुरेश सिंह ने उसके हाथ से तमंचा छीन लिया वही गांव के धीरज सिंह पुत्र रमेश सिंह आकर मुझे छुड़ाने लगे तभी धीरज सिंह का मोबाइल जमीन पर गिर गया जिसे शीबू सिंह ने उठा लिया और मांगने पर नहीं दिया गांव के लखन लाल सिंह पुत्र राम विशाल सिंह और राजकुमार सिंह पुत्र सूरजपाल व मोहल्ले के लोगों ने बचाया वही हम लोगों ने कल्लू सिंह से खींचा हुआ तमंचा एवं मिस कारतूस थाने में जमा कराया है।

वहीं घटना के संदर्भ में हिमांशु सिंह थाना जसपुरा में अवैध 12 बोर के तमंचे से फायर झोंकने वाले कल्लू सिंह एवं चार अन्य दबंगों गोलू सिंह अंशु सिंह संकेत सिंह शीबू सिंह के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है वही थानाध्यक्ष जसपुरा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है तहरीर के आधार पर कल्लू सिंह पर अवैध तमंचा एवं मिस कारतूस के आधार पर धारा तीन बटे 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने के साथ चार अन्य आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 324, 323, 504  और 506 का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं एक टीम में थानाध्यक्ष जसपुरा व दूसरी टीम में सब इंस्पेक्टर शक्ति दत्त द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ