- अमृत महोत्सव के तहत याद किये गये देश के वीर सपूत
श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जिले के रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के तोरई गांव में भारत की स्वतंत्रता का 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम तोरईगांव में विवेक प्रताप सिंह पंकज के संयोजन में आयोजित किया गया। इस आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले अनेक वीर सपूतों की याद में जगह जगह ग्राम रथ, तिरंगा यात्रा, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, भारत माता पूजन, वन्दे मातरम गायन आदि के माध्यम से समाज को अनेक बलिदानी वीरों की गाथा की विस्तृत जानकारी दी गई।
उपस्थित वक्ताओं ने अपने-अपने सम्बोधन में विस्तार से बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का यह वर्ष हमारे लिए सिंहावलोकन का अवसर है। ब्रिटिश उपनिवेशवाद का स्वरूप, प्रक्रिया, संरचना कैसी थी, भारतीय समाज ने किस प्रकार इसका उत्तर दिया तथा स्वराज की संकल्पना जिसमें राजनैतिक स्वतंत्रता के साथ साथ स्वधर्म, स्वभाषा, स्वदेशी का भाव कैसा था, इसका स्मरण करने का अवसर है। हज़ारों ऐसे भी अज्ञात, गुमनाम क्रांतिकारी, हुतात्मा जिन्हें इतिहास के पृष्ठों में उचित स्थान नहीं मिला, उन सबको भी स्मरण करने का यह अमृत अवसर है।
इस मौके पर बृजमोहन सिंह, निर्मल शुक्ला, शिवेंद्र सिंह खण्ड प्रचारक देवेंद्र, प्रबन्धक सुरेन्द्र विक्रम सिंह, अजय सिंह प्रधान, चंदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बलराम शुक्ला अर्जुन वर्मा, बाबा बृजराज, सोनू वर्मा, राकेश चौकीदार, गोपाली, दिनेश बाबा, देवेश सिंह सुद्धू, संतोष सिंह समेत भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.