पैलानी के राजकीय इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
पैलानी/बांदा। पैलानी के राजकीय इंटर कॉलेज में आज गुरुवार को विद्यालय के बच्चों को पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा तथा तहसीलदार तिमराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मतदाता जागरूकता रैली में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा पैलानी कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील परिसर पैलानी तक रैली निकाली गई।उप जिला अधिकारी सुरभि शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया तथा मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक किया तथा यह भी बताया कि वयस्क मतदाता अपने मतदान का प्रयोग बिना किसी लालच के करें क्योंकि मतदान करने से ही हमारे गांव, प्रदेश और देश का भाग्य बदलता है अच्छी सरकारों का चयन करें जिससे देश उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त हो मतदान करना सबके लिए आवश्यक बताया तथा यह सब का अधिकार है बिना किसी दबाव में मन की आवाज सुनकर मतदान करना चाहिए। रैली में राजकीय इंटर कालेज का पूरा स्टाप, विद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
पैलानी तहसील परिसर में लगाया गया मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का कैम्प
पैलानी/बांदा। तहसील परिसर में आज गुरुवार को कन्या सुमंगला योजना का कैम्प लगाया गया।जिसमे तहसील क्षेत्र के बालिकायों के माता-पिता या अभिभावकों ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फार्म भरे।बता दें कि शासन की ओर से कन्या के जन्म से लेकर वयस्क होने तक 15 हजार रुपए तक कि आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। कन्या सुमंगला योजना के फार्म भरा रहे कर्मचारी ईशु शर्मा ने बताया की आज 15 बालिकाओं के फार्म भरे गए हैं। अभी कल फिर से पैलानी तहसील में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
राजेश कुमार वर्मा ने संभाला जसपुरा थाने का चार्ज
बांदा। जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जनहित को देखते हुए बीते दिनों जसपुरा थाना प्रभारी रहे सुनील कुमार सिंह को पैलानी थाने का प्रभारी बनाया गया था तब से जसपुरा थाने का थानाध्यक्ष का पद खाली था जिसको देखते हुए द्वारा गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए राजेश कुमार वर्मा को जसपुरा थाने का प्रभारी बनाया। वही चार्ज लेते ही राजेश कुमार वर्मा ने अपने अधीनस्थों के कसे पेच तथा कहा किसी भी दशा में अपराधियों को छोड़ा न जाएं।
दो महिलाओं ने खाया जहरीला पदार्थ हालत गंभीर
बबेरू/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग 2 गांव से 2 महिलाओं ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां पर डॉक्टरों, द्वारा उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोर्रम गांव की रहने वाली महिला पुष्पा देवी पत्नी दयालु उम्र 25 वर्ष एवं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रयान गांव के फ़ल्लू का पुरवा की रहने वाली सुनीता देवी पत्नी राजू उम्र 25 वर्ष दोनों अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई, तो अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
मानसिक रूप से ग्रसित व्यक्ति की तालाब में डूबने से हुई मौत
बांदा। कमासिन क्षेत्र के मुसीवां पर मानसिक रूप से ग्रसित लुलुवा वर्मा पुत्र रमदी वर्मा उम्र लगभग 80 वर्ष कल शाम 5 बजे गांव के किनारे बने तालाब के पास शौच करने के बाद पानी लेने के वक्त तालाब में गिर कर डूबने से मृत्यु हो गई जानकारी करने पर पता चला यह घटना जिस वक्त हुई उस वक्त मृतक के परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे गांव के लोग रास्ते से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि तालाब में किसी का शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिनको बाहर निकाला गया और इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी गई। इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जसपुरा ब्लाक में हुई संपन्न
बांदा। पैलानी तहसील के जसपुरा ब्लॉक में मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें किसानों की समस्या को लेकर विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर चर्चा की गई भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष मनोज द्विवेदी की अगुवाई में पांच समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमे जसपुरा क्षेत्र में विद्युत की सप्लाई बहुत कम दी जाती है शासन के मुताबिक 20 घंटे विद्युत सप्लाई के निर्देश हैं किंतु 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही जिससे किसानों की फसलें सूख रही हैं। जसपुरा क्षेत्र में सहकारी समितियों में यूरिया खाद में धांधली की जाती है।
सचिवों द्वारा ग्राम पंचायतों में आवास प्लस में सूची में आवास जिसके है उसे आवास नहीं दिया जाता भारी कमीशन के चलते आवास अपात्र ओं को दिया जाता है। वर्ष 2019 की आवास सर्वे सूची भरने में ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत मित्रों द्वारा पैसे लेकर भारी संख्या में अपात्र ओं के नाम आवास किए गए बहुत से पात्र व्यक्ति हैं जिन्हें पैसा ना देने की वजह से सूची में नाम नहीं किया गया।
जसपुरा बांदा महुआ थाना क्षेत्र में सभी गांवों में बहुत से अपात्र ओके अंतोदय कार्ड बने हुए हैं एवं कुछ कार्डधारक मृतक है एवं गांव से बाहर मकान सहित रह रहे हैं उनके भी कार्ड जारी है जो गरीब लोग हैं उनके राशन कार्ड नहीं बने हैं। बैठक के दौरान तहसील अध्यक्ष मनोज द्विवेदी जिला सचिव बांदा बिंदा सिंह परिहार ब्लॉक अध्यक्ष रश्मि सिंह सुरेंद्र कुमार तेजी या जयराम सरजू आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।
मकान तोड़ते समय दो मजदूर मलबे में दबकर गंभीर रूप से हुए घायल
बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के जुगरेहली गांव में पुराना मकान गिरआते समय मलबे में दबकर दो मजदूरों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया हैं। उपचार करने के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अहार गांव के रहने वाले राकेश पुत्र ओमनारायण उम्र 27 वर्ष,और बबलू पुत्र रामप्रताप उम्र 23 वर्ष दोनों लोग आज गुरुवार को जुगरेहली गांव मजदूरी करने गए थे, तभी पुराना मकान गिराते समय दीवाल गिरने की वजह से दोनों मजदूर मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको देखते ही मकान मालिक व साथी मजदूरों ने मलबे से निकालकर दोनों घायल मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रधानाध्यापक को अगवा करने का प्रयास
कमासिन/बाँदा। थाना क्षेत्र के ग्राम खमरखा निवासी रामबाबू यादव जो मर्का थाना अंतर्गत ग्राम मऊ में प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं आज बुधवार को 3रू30 बजे विद्यालय बंद करके अपने गांव आ रहे थे तो पनाह के आगे बगलन मोड़ के पास बोलेरो गाड़ी में सवार कुछ अज्ञात बंदूक धारियों ने गाड़ी रोक कर नीचे उतर गए और सड़क जाम करने के उद्देश्य से गाड़ी को बीचोबीच खड़ी कर दिया था जब प्रधानाध्यापक रामबाबू ने ऐसी हरकत देखी तो तुरंत अपनी बाइक मोड़ कर वापस पन्नाह जा कर कामता यादव के घर में छुप गए प्रधानाध्यापक ने बताया है अगवा या जान से मारने का प्रयास था इस आशय की सूचना प्रधानाध्यापक ने कमासिन थाने में दी है प्रभारी निरीक्षक सुभाष चौरसिया ने बताया है कि तहरीर मिली है जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.