नोडल अधिकारियों ने किया रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण



  • दुकानदारों से निर्धारित स्थान व कूड़ेदान में ही कूड़ा फेंकने की अपील की
  • आयुक्त ने निर्देश पर चल रहा रात्रिकालीन सफाई अभियान

बांदा। मण्डल के सभी नगरपालिकाओं व नगर पंचायतों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु तथा जनमानस के व्यवहार परिवर्तन, स्वच्छता के महत्व को रेखाकिंत करते हुए सफाई अभियान को एक आन्दोलन के रूप में संचालित किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए मण्डल के सभी नगर निकायों में रात्रि कालीन सफाई करायी जा रही है। सफाई कार्य के निरीक्षण के लिए आयुक्त ने जनपद बांदा में 08 दिसम्बर, 2021 को प्रत्येक नगर पालिका नगर पंचायत में अधिकारी नामित किये गये थे।

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि कालीन सफाई कार्य का सभी संम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने नगर पालिका,नगर पंचायतों में निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने मण्डल के अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे भी रात्रि कालीन सफाई कार्य का लगातार निरीक्षण करायें। आयुक्त के निर्देशों के क्रम में मण्डल के सभी नगर पालिका,नगर पंचायतों में सफाई कार्य का विगत दिवस निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण में लगाये गये सभी अधिकारियों द्वारा रात्रि में ही निरीक्षण सम्बन्धी रिपोर्ट आयुक्त को सौंप दी है।

आयुक्त के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद बांदा में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/प्रशासक नगर पालिका बांदा सुधीर कुमार तथा उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से रात्रि कालीन सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद बांदा के सभी प्रमुख मार्गों पर सफाई होती हुई पायी गयी तथा सफाई गाडी के माध्यम से कूडा भी इकट्ठा किया जा रहा था। इसके साथ ही सफाई गाडी के माध्यम से यह प्रचार-प्रसार किया जा रहा था कि लोग कूडा सड़क पर न फेंके अपितु सभी नागरिक-दुकनदार कूडा कूडेदान में रखें तथा कूडा गाडी आने पर ही कूडा दें।

संयुक्त विकास आयुक्त पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान मिले लोंगो से सफाई कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा लोंगो से अपील की कि वे सफाई होने के उपरान्त कूडा सड़क पर न फेंके। श्री पाण्डेय ने यह भी जानकारी प्राप्त की कि प्रत्येक वार्ड में नोडल अधिकारियों द्वारा जनसामान्य को सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है कि नही।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बांदा शहर के दुकानदारों से अपील की है कि वे कूडा सड़क पर न फेंके अपितु कूडा सफाई कर्मचारी व नगर पालिका की गाडी को ही दें। उन्होंने कहा कि कूडा सड़क पर फेंकने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। नगर पालिका परिषद अतर्रा में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी तथा उपायुक्त आबकारी द्वारा सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। 

इसी प्रकार नगर पंचायत मटौंध में उपायुक्त श्रम तथा उपनिदेशक उद्यान, नगर पंचायत नरैनी में सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन तथा जिला विकास अधिकारी बांदा, नगर पंचायत बिसण्डा में संयुक्त निदेशक कृषि तथा महा प्रबन्धक जल संस्थान, नगर पंचायत ओरन में अपर आयुक्त प्रशासन श्री विनोद कुमार गौड तथा उप निदेशक समाज कल्याण, नगर पंचायत बबेरू में मुख्य विकास अधिकारी बांदा तथा उप निदेशक पंचायत, नगर पंचायत तिन्दवारी में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे तथा उप महानिरीक्षक स्टाम्प द्वारा सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। 

आयुक्त ने मण्डल के नागरिकों से अपील की है कि वे मण्डल के सभी नगर निकायों को साफ, स्वच्छ और सुन्दर बनाने में अपना-अपना सहयोग प्रदान करें जिससे मण्डल के नगर निकायों की एक अलग पहचान बन सके और बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सके। श्री सिंह ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग प्रतिबन्धित है इसलिए लोग सामान लाने के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न करें अपितु झोला घर से लेकर जायें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ