कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर कम्प्यूटर प्रतियोगिता का किया आयोजन


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरों चीफ 

बांदा। नमो कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर बांदा नें पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर 02-दिसम्बर-2021 को कम्प्यूटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 140 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान अखिलेश कुमार अनुराग सिंह द्वतीय स्थान अंशिका, पूजा राजपूत, तृतीय स्थान दुर्गेश कुमार, आदर्श कुमार प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व त्रतीय स्थान प्राप्त करनें वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया एवं प्रमाण -पत्र के  साथ-साथ नि:शुल्क कम्प्यूटर कोर्स (ओ-लेवल, सीसीसी, टैली) कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करनें वाले सभी छात्र- छात्राओं को एक माह नि:शुल्क मैथ व रीजिनिंग की कोचिंग कराई जायेगी।

प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश कंप्यूटर के क्षेत्र में बुंदेलखंड के सभी बच्चे ज्यादा से ज्यादा आगे आएं और टेक्नोलाजी की फील्ड में छात्र छात्राओं को जोड़ा जाए  इस दौरान डिजिटल इंडिया डिजिटल उत्तर प्रदेश डिजिटल बाँदा विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा, मुख्य अतिथि लखन राजपूत, तथा संस्थान के प्रबंधक संतोष राजपूत मैनेजर वीरेंद्र कुमार साहू तथा टीचर्स योगेंद्र पाल दीपा यादव, दीपक, अंकुर सेन, मंगल प्रसाद, शिवलखन गौतम, आदित्य कुशवाहा, सानिध्य त्रिपाठी, मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ