बांदा। कोविड 19 महामारी के बीच जहां लोगों के रोजगार पर असर पडा है वहीं बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के चार परास्नातक छात्रों ने सफलता का परचम लहराते हुए मैनेजमेंट ट्रेनी ब्रांच मैनेजर के पद पर नियुक्त पायी है। छात्रों के चयन से विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल व्याप्त है। कृषि क्षेत्र की एक कम्पनी केशपर माइक्रो क्रेडिट में चयनित हुये चार छात्र विश्वविद्यालय के कृषि एवं उद्यान महाविद्यालय के परास्नातक के शिक्षार्थी है। चयनित छात्रों में छात्र रुद्र प्रताप मिश्रा, पवन कुमार गुप्ता, उत्कर्ष उपाध्याय तथा वेद प्रकाश पाण्डेय की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0 पी0 सिंह जी ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी मेहनत तथा लगन को सराहा साथ ही कुलपति ने इस सफलता के लिये छात्रों के अभिभावकों के साथ-साथ प्राध्यापकों को भी बधाई दी है।
प्रो0 सिंह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में अन्य कम्पनियों को भी काउन्सलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के माध्यम से कैम्पस में छात्रों के चयन हेतु आवश्यक कदम उठाये जायेंगे जिससे छात्रों का भविष्य और उज्जवल हो सके। प्रो0 सिंह ने कहा कि यह सफलता छात्रो की कडी मेहनत तथा काउन्सलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के लगातार छात्रों के भविष्य सवारने की कोशिशों के कारण मिली है। मा0 कुलपति ने काउन्सलिंग एवं प्लेसमेंट सेल इंचार्ज प्रोफेसर भानु मिश्रा एवम एडिशनल इंचार्ज डॉ अभिषेक कालिया को बधाई दी।
चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूर्ण हुआ। विश्वविद्यालय के काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के माध्यम से आनलाइन प्लेटफार्म पर 32 छात्रों का इंटरव्यू लिया गया था। 12 छात्रों को लिखित परीक्षा के द्वारा चयनित किया गया तथा अन्तिम चरण में फाइनल इंटरव्यू के लिए 5 छात्र छात्राओं को बुलाया गया था। जिसमें इन चार छात्रों ने सफलता अर्जित की। प्रारम्भ में इनका सलाना पैकेज 4.5 लाख का होगा। प्रो0 भानुप्रकाश मिश्रा ने बताया कि देश की अग्रणी कृषि क्षेत्र की कम्पनियों से वार्ता हो रही है। भविष्य में विभिन्न कम्पनियों में छात्रों के रोजगार हेतु अवसर प्रदान किये जायेंगे।
डॉ अभिषेक कालिया ने कहा कि काउन्सलिंग एवं प्लेसमेंट सेल में हमें और कार्य करना है जिससे हम छात्रों में प्रेरणा के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास पर भी कार्य कर सकें। सेल के माध्यम से छात्र छात्राओं के लिए उनके द्वारा बनाये गये विशेष मॉड्यूल पर काम शुरू कर दिया गया है, इस सेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं के कम्युनिकेशन स्किल और सॉफ्ट स्किल्स पर विशेष बल दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में कैम्पस रिक्रूटमेंट के लिए एकेडेमिया इंडस्ट्री समिट कराये जाने की योजना पर काम हो रहा है। छात्रों के सफलता पर विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठातागणों के साथ अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 विरेन्द्र कुमार सिंह ने बधाई देते हुये अपना हर्ष प्रकट किया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.