किसानों की फसलों का किया गया बीमा

तिंदवारी(बाँदा)। मुंगुस गांव स्थित सचिवालय में रविवार को कैंप लगाकर किसानों की फसलों का बीमा किया गया।शुभारंभ ग्राम प्रधान रामस्वरूप ने फीता काटकर किया। मुंगुस गांव के अलावा अन्य गांवों के किसानों ने भी फसलों का बीमा करवाया। बीमा कंपनी के उपजिला प्रबंधक रामप्रकाश सिंह  ने बताया कि  बड़ी संख्या में किसान अपना आधार कार्ड, खतौनी व बैंक पास बुक की फ़ोटो कापी लेकर बीमा करवा रहे हैं। कैंप में कई गांवों के किसानों ने बीमा करवाया है। पैलानी तहसील के बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ओम प्रकाश ने बताया कि अगला कैम्प पैलानी तहसील के  खैरेई गांव में 14 दिसम्बर को लगाया जायेगा। इस दौरान जिला प्रबंधक अजीत शर्मा, उप जिला प्रबंधक रामप्रकाश सिंह, सुभाष चंद्र, शिववीर, राजेश कुमार, बृजमोहन के अलावा किसान रामचन्द्र सिंह, रिटायर्ड लेखपाल दुर्याधन सिंह आदि मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ