अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
रामपुर। हुज़ूर सुल्तान उल औलिया सरकार के उर्स मुर्शिद नगर भैंसोड़ी शरीफ ज़िला रामपुर में सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफी शराफत हुसैन चिश्ती जी की क़यादत और सूफी कल्चर विंग उत्तर प्रदेश के सरपरस्त सूफी सय्यद अख्तर हुसैन जी व प्रदेश उपाध्यक्ष सूफी खानकाह एसोसिएशन सूफी शहाबुद्दीन जी की विशेष उपस्थिति में बारगाह हुजूर सुलतान उल औलिया में चादर शरीफ पेश की गई। बारादरी से ख्वाजा हसन सरकार के मस्ताने सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन की तरफ से झूमते हुए चादर लेकर निकले और दादाहुजूर की शान में कलाम पढ़ते रहे। चादर पोशी के बाद सलाम पेश किया गया और मुल्क ओ मिल्लत की सलामती की दुआएं की गईं। चादर पोशी के बाद उपस्थित मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफी शराफ़त हुसैन चिश्ती ने कहा कि बाहमी रवादारी और अल्लाह की मख़लूक़ से मोहब्बत का जो पैग़ाम हज़रते ख्वाजा हसन सरकार ने दिया है वो बे मिसाल है।
ख़्वाजा हसन का आस्ताना वो अस्ताना है जहां मज़हब और ज़ात की कोई क़ैद नहीं कोई या पीर कहता है तो कोई जय गुरु दोनो मोहब्बत के गीत गाते हैं और यही बुज़रगाने चिश्त की तालीम है। चादर पेश करने वालों में खास तौर से सूफी खानकाह एसोसिएशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सूफी अलाउद्दीन हसन बुरहानी, मार्गोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष सूफी निसार जी, कोषाध्यक्ष सूफी शमशुद्दीन प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सूफी यूसुफ बुरहानी, सूफी कल्चर विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफ़ी सय्यद वसीम मियां, राष्ट्रीय महासचिव सय्यद वकील मियां, प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग उत्तर प्रदेश सूफ़ी गुलाम मुस्तफा बुरहानी, सहित सूफी खानकाह एसोसिएशन के सैंकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.