निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डेढ़ सैकड़ा मरीजों का हुआ उपचार

  • डा. एसएन सिंह की पुण्य तिथि पर हुआ आयोजन

बांदा। शुक्रवार को शहर के जाने माने चिकित्सक डा. एसएन सिंह की पुण्यतिथि में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डां सिंह अस्पताल कटरा बांदा में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में मरीज आए। निशुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 11 बजे आयोजित इस शिविर में चिकित्सकों की टीम की ओर से आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों का निशुल्क कंसल्टेशन एवं दवाएं वितरित की गईं। इस दौरान षिविर में आने वाले लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशरए शुगर एवं ईसीजी की सुविधा भी मुहैया करवाई गई। 

कैम्प के दौरान चिकित्सकों की टीम की ओर से डा. सतीश चंद भट, डॉ मोनिका सक्सेना, डॉक्टर प्रज्ञा प्रकाश, डॉटर एसपी सिंह, डॉ रिषिका सिंह, रामवीर राजावत, डां देवी सिंह, डॉ एस आर वर्मा ने स्वस्थ जीवन जीने की कला एवं विभिन्न रोगों से लडऩे के टिप्स भी दिए। कार्यक्रम आयोजक डॉ आशा सिंह ने कैम्प के दौरान कोरोना माहमारी से जागरुकता के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि सामाजिक सरोकारों के क्रम में आगे भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर 157 मरीजों का उपचार हुआ। इस मौके पर शिव शंकर गुप्ता, पप्पू मनोज, कमलेश, उमाशंकर रुपौलिहा, नरेंद्र सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ