विभागीय मिलीभगत से तीन तरफ ही डाली गई पाइपलाइन, शिकायत

प्रतिकात्मक चित्र 

  • उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित को पाइपलाइन पूरा करने का दिया निर्देश

श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता  

बाराबंकी जिले के बनीकोडर ब्लॉक परिक्षेत्र में स्थित वजीउद्दीनपुर में नलकूप विभाग द्वारा लगवाए गए सरकारी ट्यूबवेल से चारों तरफ पाइप लाइन बिछाने के नाम पर तीन तरफ बिछाकर कार्य खत्म कर लिया गया एक तरफ पाइप लाइन ना डालने से सैकड़ों बीघा भूमि अंसिचित बनी हुई है।

प्राप्त विवरण के मुताबिक ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत ग्राम वजीउद्दीनपुर में सरकारी नलकूप विगत वर्ष लगवाया गया था जिसके तहत नलकूप के चारों तरफ 1000 मीटर पाइप लाइन डालने का निर्देश था किन्तु विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा तीन तरफ पाइपलाइन डाली गई जबकि पूरब तरफ पाइपलाइन ना डालने से सैकड़ों बीघा जमीन असिंचित बनी हुई है।

इस संबंध में तहसील समाधान दिवस में ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि जो भी पाइप डाले गए हैं वह मानक के अनुरूप नहीं है तथा पूरब तरफ पाइपलाइन ना डालने से किसानों को सरकारी नलकूप से पानी नहीं मिल पा रहा है इससे उनकी फसलों को प्राइवेट नलकूपों से पानी लगाने के एवज में कई गुना पैसा देना पड़ रहा है उपजिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को पाइप लाइन डालने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ