एनएचएम संघ का पांचवें दिन भी प्रदर्शन धरना रहा जारी

  • एनएचएम संघ की सुनवाई न होने पर आगामी मंगलवार को करेंगे लखनऊ कूच 

श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता  

बाराबंकी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस में जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह जिला महामंत्री डॉ रईस खान की अगुवाई में समस्त संविदा कर्मचारियों ने धरने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही आशा एसोसिएशन संघ की जिला अध्यक्ष किरन यादव के साथ साथ सभी आशा बहू भी पाँचवे दिन भी धरने में शामिल रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक के अड़ियल रवैय्या से सभी संविदा कर्मचारियों में आक्रोश देखने को मिला है। प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री के आवाहन पर सभी संविदा कर्मचारियों ने आगामी आने वाले सात दिसम्बर दिन मंगलवार को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया हैं। 

वही महाराजगंज जनपद में नियुक्त संविदा एएनम खुशबू यादव ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम इसलिए उठाया की सरकार द्वारा स्थानांतरण का वादा करने के बाद भी मिशन निदेशक के अड़ियल रवैय्या के वजह से रिक्त स्थान पर स्थानांतरण अब तक नही शुरू किया गया, सभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला है इसी क्रम में जिला संगठन के आवाहन पर जिला के सभी संविदा कर्मचारी मंगलवार को लखनऊ कूच करेंगे जिसमें मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारती जिला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर जावेद वेग, ब्लॉक उपाध्यक्ष अजय रावत रोहित राय महिला उपाध्यक्ष बिस्मिल्लाह नाज मंजू पांडे।

इनके अलावा कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, संगठन मंत्री रामानुज सिंह, मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र पटेल, महेंद्र कुमार, सविता यादव, अंजली वर्मा, रुचि वर्मा, सविता यादव, किरण यादव, शैलेश कुमार रावत, संयुक्त संगठन मंत्री, सिद्धार्थ सिंह, विनोद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष समीर चौधरी, प्रशांत मिश्रा, विजय मौर्या, अनूप जायसवाल, विनय यादव, डॉक्टर ज्योति सिंह, डॉक्टर सलमान मलिक, लक्ष्मी, आरती, डॉ अमित वर्मा, डॉ प्रवीण, डॉक्टर तबस्सुम, डॉक्टर नगमा एजाज, शालिनी चौधरी, प्रतिभा शुक्ला, आकांक्षा सिंह, प्रियंका शर्मा, पूजा मिश्रा, आराधना मिश्रा समेत अन्य लोगों ने एनएचएम संघ के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर सहमति जताते हुए लखनऊ में होने जा रहे विशाल धरने को सफल बनाने के लिए पूर्णतयः कमर कसकर तैयारी में लगे हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ