जनवरी पहले या दूसरे सप्ताह में लागू हो जायेगी अधिसूचना



  • चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जाये बल : डीएम

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 जल्दी होना है और जनवरी पहले सप्ताह या सेकंड सप्ताह में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी जाएगी निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी विधानसभा चुनाव में 2017 में चुनाव था जिसमें 59ः मतदान हुआ लोकसभा चुनाव में 63ः मतदान हुआ था तो काफी खराब मतदान है। 

प्रतिशत मतदान है उस को ध्यान में रखते हुए मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए हमने जितने हमारे एस डी एम आर ओ ए आर ओ और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हैं उनको हमने 75 प्रतिशत प्लस मतदान के लिए हम लोग कोशिश करेंगे 75 प्रतिशत प्लस मतदान अचीव करें और उसी क्रम में तरह-तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं इससे काफी लोग मोटिवेट होंगे।

उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार चुनाव नजदीक है उसी परिपेक्ष में तहसील सदर बांदा में कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसमें जितने भी स्कूल के बच्चे आए हैं और तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया है। सब का यही नारा है 75ः तक मतदान बांदा को करना है जो लोकतंत्र की शक्ति है वह हमारे मतदाता हैं तो हमारा प्रयास यही एक मैसेज देने का है जिस दिन वोटिंग हो उसको अपनी जिम्मेदारी समझना है और बूथ पर जाना है और वोटिंग करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ