नशा मुक्त समाज के लिये चेतना पार्टी ने चलाया अभियान

बांदा। सरकार एक ओर जहाँ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चला रही है वही दूसरी ओर युवाओ को भाइयों का शराबी बनाने का काम कर रही है। ऐसे मे कैसे बचेगी बेटियां कैसे होगा देश मे महिलाओं का सम्मान। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तत्वाधान में चला नशा मुक्त अभियान। नशा मुक्त जन जागरण जनसम्पर्क पद यात्रा निकाली यह यात्रा शहर के मुख्य मार्ग गायत्री नगर लोहिया पुल, बाबूलाल चौराहा मूलर नाका शंकर गुरु चौराहा होते हुये महेश्वरी माता मन्दिर में दर्शन कर जनसम्पर्क यात्रा का हुआ समापन। गुलाबचन्द्र कुशवाहा ने बताया कि हमारी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता नशे मांस से मुक्त है। यह देश की पहली पाटी है। 

हम किसान, मजदूर व्यापारी, कर्मचारी युवा गरीब अमीर सभी के लिए समभाव से काम करेगे। उन्होंने बताया कि समाज में जगह जगह महिलाओ व बहनों का अपमान हो रहा है। इसका मूल कारण शराब है जब लोग शराब पी लेते हैं। तोअपराध वह तरह तरह की घटनाओं को अंजाम देते है। वर्तमान सरकार शराब बंद करने के लिए तैयार नहीं। सरकार एक ओर जहाँ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना चला रही है वही दूसरी ओर युवाओ को शराबी बनाने का काम कर रही है। ऐसे मे कैसे बचेगी बेटियां कैसे होगा देश मे महिलाओ का सम्मान।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ