स्काउट गाइड की क्षेत्रीय रैली का विधायक ने किया शुभारंभ


बबेरू/बांदा। स्काउट गाइड की जिला स्तरीय रैली का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक को मार्च पास्ट के द्वारा सलामी देकर किया गया है। वही प्रतिभागी टीमों ने वर्दी प्रतियोगिता, कलर पार्टी एवं मार्च पास्ट तथा मीनार का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कैम्प फायर में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोह लिया। जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरू में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट एवं गाइड की रैली में जनपद के सभी तहसीलो की विजयी टीमों ने प्रतिभाग किया। रैली के मुख्य अतिथि चन्द्रपाल कुशवाहा क्षेत्रीय विधायक ने मां सरस्वती की पूजन अर्चन किया और मार्च पास्ट की सलामी लेकर रैली का शुभारंभ किया। कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 

कालेज के शिक्षक राजेश तिवारी, नीरज मिश्रा, स्काउट शिक्षक पीके सिंह ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य डा. अनिल सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड वास्तविक रूप से समाजिक कार्यो के लिए प्रेरणा दायक है। देश के प्रधानमंत्री ने जो स्वच्छता का संदेश देते है उसे स्काउट गाइड धरातल में करके दिखाते है। उसके बाद प्रतिभागी टीमों के छात्र छात्राओं ने वर्दी प्रतियोगिता, कलर पार्टी, एवं मार्च पास्ट, मीनार का प्रदर्शन किया। स्काउट के शिक्षको ने सभी टीमों का मूल्याकंन किया। 

स्काउट के शिक्षक पीके ने बताया कि 21 दिसम्बर को सुबह ध्वज शिष्टाचार, गांठ बन्धन प्रतियोगिता, तम्बू एवं पुल निर्माण, गेट टावर, बिना बर्तन के भोजन बनाना, प्राथमिक चिकित्सा, झण्डी वार्ता, साहसिक किया कलाप, दल अभिलेख, कैम्प फायर व 22 दिसम्बर को सुबह सर्व धर्म प्रार्थना, धज शिष्टाचार एवं रूट मार्च, झांकी समापन समारोह व ध्वज अवतरण एवं राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम में अरूण अग्रहरि, बाणी मिश्र सहित सभी स्काउट टीमों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ