बांदा। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अतर्रा बाँदा के 20 छात्र-छात्राओं का बहुराष्ट्रीय कम्पनियों टेक्सट्रान टेक्नोलाजीज प्राइवेट लिमिटेड, जारो एजूकेशन, विप्रो इलाइट एवं टीसीएस में ग्रेजुएट ट्रेनीज इंजीनियर, प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं सिस्टम इंजीनियर पद पर चयन हुआ है। आफलाइन एवं आनलाइन सम्पन्न हुये इंटरव्यू में संस्थान के छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुये सफलता प्राप्त की। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी आशीष श्रीवास्तव एवं उप प्रभारी डॉ. अनुराग चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि बहुराष्ट्रीय कम्पनी टेक्सट्रान टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी तुमुल जायसवाल एवं लोकेश कुमार सिंह द्वारा 7 दिसम्बर को संस्थान में ग्रेजुएट ट्रेनीज इंजीनियर पद के लिए साक्षात्कार लिये गये, जिसमें संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र अश्विनी कुमार, संजना कुमारी, चंचल मौर्या, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा कौशिकी प्रजापति, सौम्या श्रीवास्तव का चयन 3 लाख सालाना पैकेज पर किया गया।
उन्होंने बताया कि 6 दिसम्बर को जारो एजूकेशन कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया, जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के चतुर्थ वर्ष के छात्र पारस तिवारी ग्रेजुएट ट्रेनीज इंजीनियर के पद पर 6 लाख सालाना पैकेज पर चयनित हुये हैं। 5 दिसम्बर को आये परिणाम के अनुसार टीसीएस द्वारा लिये गये साक्षात्कार में इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी विभाग के बासित अली सिद्दीकी, सौम्या साहू, दीपक कुमार, गार्गी मिश्रा एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के आनंद गंगौरिया का चयन सिस्टम इंजीनियर पद पर 3.6 लाख सालाना पैकेज पर हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के माध्यम से 27 नवम्बर को बहुराष्ट्रीय कम्पनी विप्रो इलाइट द्वारा आयोजित साक्षात्कार में संस्थान के इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी विभाग के छात्र आशुतोष गुप्ता, हर्षिता नायक, माधुरी, नयन गुप्ता, रजनीश कुमार, धर्मेन्द्र तिवारी, अभिनव गुप्ता, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के अभिन्यास सिंह, चंचल मौर्या, विशाल कनौजिया का चयन 3.5 लाख सालाना पैकेज पर प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर हुआ है।
संस्थान की छात्रा चंचल मौर्या को दो कंपनियों द्वारा साक्षात्कार में चयनित किया गया है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी ने समस्त चयनित छात्रों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि संस्थान का प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में छात्रों का प्लेसमेंट बहुप्रतीक्षित कम्पनियों में कराया जाये। इस सफलता से संस्थान में अध्ययनरत अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस.पी. शुक्ल ने कहा कि छात्रों को प्राप्त यह सफलता उनकी लगनशीलता व मेहनत का परिणाम है। संस्थान के छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एसपी शुक्ल कुलसचिव डा. आशुतोष तिवारी एवं समस्त संकाय सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.