कर्ज के चलते युवा किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


 शिवम सिंह, संवाददाता 

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में कर्ज के चलते युवा किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या-सुबह 9 बजे पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला गांव में रामरूप पुत्र बिला उर्फ घनश्याम यादव 38 वर्ष ने अपने घर के खपरैल में रस्सी से दरवाजा ओढ़ाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मौके पर मौजूद बच्चों रागिनी 14 वर्ष राम जी 11 वर्ष ने देखा तो बाहर मां जानवरों के गोबर डालने गई थी सूचना दी घर पहुंचते ही मृतक की पत्नी ने रोते बिलखते परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों को सूचना दी वही पारिवारिक चाचा घसीटा यादव ने बताया कि 4 दिन पहले भी भतीजा राम रूप यादव ने फांसी लगाने की कोशिश की थी फांसी लगा ही लिया था तभी मैंने अपने परिवारिक बाबू यादव को बुलाकर फांसी लगाने से बचाया था।

वही घसीटा यादव ने बताया कि मेरे भतीजे के ऊपर आर्यावर्त पैलानी बैंक से ₹46000 का कर्ज था और अभी 5 बकरियां भी मर जाने से एवं मसूर में उगटा रोग हो जाने से मसूर सूख गई थी इस कारण से भतीजे ने फांसी लगा ली है वही मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने तहरीर के आधार पर लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेज दिया वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छेदीलाल वर्मा ने बताया कि धन अभाव के चलते एवं कर्ज से परेशान होकर किसान ने फांसी लगा ली है वहीं पत्नी राम देवी का रो रो कर बुरा हाल है बता दें कि मृतक के रागिनी 14 वर्ष राम जी 11 वर्ष श्याम जी 8 वर्ष गुड़िया 5 वर्ष बच्चे हैं वही 1986 में मृतक के पिता घनश्याम यादव की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।जब पूरे मामले की जानकारी पैलानी एसडीएम सुरभि शर्मा से ली गई। उनके द्वारा बताया गया की मामले की जांच कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ