ओवरलोडेड वाहनों पर की जाये सख्त कार्यवाहीः आयुक्त



  • मण्डलायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा। मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ओवर लोडेड वाहनों पर कठोर कार्यवाही की जाये तथा यातायात नियमों का पालन कराने के लिए प्रवर्तन का कार्य भी प्रभावी रूप से किया जाए। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की जनपद स्तर व मण्डल स्तर पर नियमित रूप से बैठकें करायी जायें तथा वि़द्यालयों में भी सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें 31 दिसम्बर से पूर्व करा ली जायें। आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग के बैठक में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की और उनका स्पष्ठीकरण मांगने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की अपेक्षा सड़क दुर्घटनायें बढी हैं यह चिन्ता जनक है। दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जायें। श्री सिंह ने निर्देश दिये कि जिन स्कूली वाहनों का फिटनेश नही है उन्हें सम्बन्धित विद्यालय प्रयोग में न लायें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मा0 उच्चतम न्यायालयों के निर्देशों के अनुसार सभी स्कूली बसों में सी0सी0टी0वी0कैमरा, पैनिक बटन तथा सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें। आयुक्त ने निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर दुर्घटनायें हुई हैं उन स्थानों का ए0आर0टी0ओ0, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें और इन स्थानों पर यदि कोई तकनीकी कमी हो तो उसे ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को भी दी जाये जिससे वे यातायात नियमों का पालन करें। श्री सिंह ने कहा कि ए0आर0टी0ओ0 विद्यालयों में प्रार्थना के समय जाकर यातायात नियमों की जानकारी दें।

आयुक्त ने निर्देश दिये कि बीच सड़क पर सवारी उतारने व चढाने वाले आटो व ई-रिक्शा चालकों का अभियान चलाकर चालान किया जाये तथा इन्हें यह निर्देश दिये जायें कि वे वाहन को सड़क के किनारे करके ही सवारी उतारे व चढायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आटो व ई-रिक्शा के लिए स्टैन्ड चिन्हित कर दिये जायें। श्री सिंह ने निर्देश दिये कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। इसके लिए यह जरूरी है कि एम्बूलेन्स समय से पहुंचे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शासन द्वारा घायल व्यक्ति को उपचार के लिए ले जाने वाले व्यक्ति को पॉच हजार रूपये पुरस्कार की व्यवस्था की है।

आयुक्त ने निर्देश दिये कि अभियान चलाकर ट्रैक्टर, ट्रालियों में रिफलेक्टर लगवायें जायें जिससे अंधेरे में टै्रक्टर ट्रालियां से होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मण्डल के सभी शहरों में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाये जिससे जाम की समस्या से छुटकारा पाया जा सके। श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिये कि रात्रि में वाहन चालकों का परीक्षण कराया जाये कि वे शराब पीकर तो गाडी नही चला रहे हैं, क्योंकि शराब पीकर गाडी चलाने से भी दुर्घटनायें होती हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आटो व ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक करायी जाये।

महानिरीक्षक पुलिस चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री के0 सत्यनारायणा ने बैठक में निर्देश दिये कि मण्डल में ब्लैक स्पॉट पुनः चिन्हित कराये जायें तथा उनमें सुधार की कार्यवाही प्राथमिकता पर करायी जाये जिससे दुर्घटनओं को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहरों में पार्किंग स्टैण्ड बनाने का कार्य भी प्राथमिकता पर किया जाये। सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अनिल कुमार बैठक का संचालन करते हुए बताया कि ओवर लोडेड वाहनों से 04 करोड़ 10 लाख रूपये की वसूली की गयी है तथा समय-समय पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल सिंह, परिवहन विभाग के अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ