संस्कृति ग्रामीण परियोजना इंडिया प्रा.लि. के रामसनेही घाट कार्यालय का हुआ उद्घाटन

भक्तिमान पाण्डेय

बाराबंकी। सोमवार को " संस्कृति ग्रामीण परियोजना इंडिया प्रा 0 लि 0 " के कार्यालय का उद्घाटन रामसनेही घाट में बृज मोहनदास महाराज ( महंत श्री राम जन्म भूमि, अयोध्या) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर हिन्दू राष्ट्र शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह अन्नू , संस्था के CEO / CMD पवन राजवंशी , MD अभय राजवंशी व अन्य गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार उपस्थित रहे। 

सीएमडी पवन राजवंशी ने बताया कि " संस्कृति ग्रामीण परियोजना इंडिया प्रा ० लि ० " द्वारा भारत वर्ष का पहला ऐसा एप्लीकेशन / पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को उनकी स्किल डेवलप्मेंट करने के बाद रोजगार को दिलाने में सहायता एप्प- श्रम शक्ति के माध्यम से की जाएगी।

एमडी अभय राजवंशी ने पत्रकारो वार्ता में कहा कि ग्रामीणों को संस्था द्वारा कुछ फ्री सेवाएं जैसे - पंजीकरण पहचान पत्र, 1 लाख का दुर्घटना बीमा पोर्टल का लॉगिन पैनल व रोजगार प्रदान किये जायेंगे । जिसके लिए ग्रामीणों को अपने स्किल डेवलप्मेंट कोर्स व प्रमाण पत्र के लिए मात्र 350 रूपये से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ