- लाखों की रूपये की निर्माण सामग्री से तेजी से हो रहे हैं कार्य
बिसंडा/बांदा। बिसंडा ब्लाक प्रमुख शंभू प्रसाद कबीर राज्य वित्त एवं क्षेत्र पंचायत निधि से विकास कार्य के लिए सप्लायर कुलदीप ट्रेडर्स एवं सिद्धि ट्रेडर्स के नाम शासनादेश के मुताबिक रून्निग पेमेंट 40ः का भुगतान प्रभारी खंड विकास अधिकारी पीके मिश्रा के द्वारा किए जाने पर हो हल्ला मचाते हुए, खण्ड विकास अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए यह चौका दिया था। जबकि यह पूरी तरह से असत्य है, संवाददाता के द्वारा जिन स्थानों में कार्य हो रहा है वह जीरो पॉइंट में पहुंचकर अपने आंखों से हो रहे विकास कार्य को साथ ही पडे हुए मटेरियल को देखा जो कहीं से भी ब्लॉक अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कोई गलती समझ में नहीं आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड बिसंडा क्षेत्र के ग्राम सभा चंद्रायल, पवई, रानीपुर, तथा लोधन पुरवा का भ्रमण किया गया।
जिसमें नया कार्य में लगभग 5 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। तथा चार कार्य जोरों पर चल रहे हैं, मौके पर गिट्टी एवं मोरम सीमेंट आदि मटेरियल अलग-अलग काफी मात्रा में पड़ा दिखाई दिया है। तथा ग्रामीणों से पूछे जाने पर पता चला कि यह कार्य मानक के अनुरूप कराए जा रहे हैं। काफी समय से चाहे तो कोई भी स्थलीय निरीक्षण कर सकता है इसमें प्रभारी वीडियो पीके मिश्रा व कोई अन्य ट्रेडर्स के ऊपर आरोप लगाना उचित प्रतीत नहीं होता है। आरोप तब सब सही माने जाते हैं, जब जांच के उपरांत आरोप किसी भी अधिकारी व कर्मचारी पर सिद्ध हो जाए वीडियो हर जांच के लिए तैयार रहते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का गबन नहीं पाया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.