- जन प्रतिनिधियों समाज सेवियों के शिकायत पर मिली हिदायत
बाँदा। चित्रकूट धाम मंडल मुख्यालय जनपद बाँदा में जंहा कमिश्नर और जिला अधिकारी का मुख्यालय हो वही सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में एक तृतीय श्रेणी का कर्मचारी द्वतीय श्रेणी का अधिकारी बन कर नेम पट्टिका लगा कर तीन साल तक अधिकारियों को धोखे में रख कर अपना काम निपटाता रहा है।जब सरकार के जन प्रतिनिधियों और समाज सेवी को अधिकारी बन कर बाबू की धौस रास नही आयी तो इन्हों ने उत्तर प्रदेश के महा माहिम राज्यपाल, पीएमओ कार्यालय, मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी तब मामले को शासन ने संज्ञान में लिया और सूचना विभाग के कर्मचारी को हिदायत दी है कि अपने पद का दुरुपयोग किया और अधिकारी बन कर नेम पट्टिका लगा कर काम किया तो आप के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में सूचना केंद्र की केयर टेकर कु शारदा निषाद सरकारी आवास में अपर जिला सूचना अधिकारी का नेम प्लेट लगा कर विगत तीन सालों से अधिकारियों और जिले के जनता और पत्रकारों को गुमराह कर रहीं थी इसकी पूरी जानकारी उप निदेशक सूचना एवं प्रभारी जिला सूचना अधिकारी भूपेंद्र यादव को भी थी लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस तरह पद के दुरुपयोग की कार्यवाही करना मुनासिब नही समझा है।
जबकि सूचना निदेशक ने आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में दिसंबर माह में अवगत कराया है कि जिला सूचना अधिकारी और अपर जिला सूचना अधिकारी का पद 2017 से खाली चल रहा है। पत्रकार समाज सेवी और अपना दल की महिला मोर्चा की महिला जिला अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने बताया कि एक बाबू अगर सरकारी आवास में अपर जिला सूचना अधिकारी लिख कर मंडल मुख्यालय में अधिकारियों को गुमराह करे वो भी जंहा चार जिले के सुप्रीमो आयुक्त बैठते हो जन हित में जिले के जनता के लिए ठीक नही है। बताते है कि सरकार के पार्टी के प्रतिनिधियों ने भी गलत तरीके से पद के दुरुपयोग करने का विरोध किया था और अपने सरकार के मुख्यमंत्री अवगत कराया था।
मामले को निदेशालय सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने गंभीरता से लेते हुए पद नाम का दुरुपयोग न करने की हिदायत दी है पूरनावृति करने पर कठोर कार्यवाही की बात कही है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकारी आवास में लगी अपर जिला सूचना अधिकारी की लिखी नेम पट्टिका को कर्मचारी ने खुदवा दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.