- चुनाव के खर्चा के लिए अमलोर सात का अवैध खनन चर्चा में
- त्यागी के रसूख के आगे कांप रहा खनिज महकमा
- अमलोर खदान से बिछ रही गुड्डू के चुनाव बिसात
बांदा। विधानसभा चुनाव में जीत का सपना संजाए और सत्ता पक्ष के टिकट के लिए चढ़ौना चढ़ाने के लिए बुन्देलखण्ड के बांदा जनपद में रेत खदाने मुफीद साबित हो रही हैं। अमलोर खण्ड सात में सत्ता पक्ष से जुड़े त्यागी के रसूख और गुड्डू के विधायक बनने के ख्वाब इस खदान को अवैध खनन के मामले में जिले में टॉप पर किए हुए हैं। त्यागी के रसूख के आगे खनिज महकमा बेदम नजर आ रहा है। उधर शहर के कलाकुआं स्थित पेट्रोलपम्प को मैनेजमेंट आफिस बना दिया गया है। यह सब हालाब योगी सरकार की साख पर पलीता लगा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अमलोर खण्ड सात में त्यागी और गुड्डू दबंगई सिर चढ़कर बोल रही है। इस खदान में नदी की जलधारा में दिन-रात प्रतिबंधित भारी भरकम मशीनों से अवैध खनन का कार्य अंजाम दिया जाता रहा है।
खदान के पार्टनर और पेट्रोलपम्प संचालक गुड्डू सिंह का तिंदवारी से विधायक बनने का सपना पूरा करने और टिकट के लिए आलाकमान को चढ़ौना चढ़ाने के लिए दिनरात अवैध खनन की काली कमाई इकट्ठा की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि गुड्डू के प्रचार में होने वाली वालपेटिंग या अन्य सभी कार्यक्रमों का पूरा खर्चा इस खदान की अवैध कमाई से ही निकाला जाता है। सूत्रों के अनुसार गुड्डू का कहना है कि इस खदान में अवैध खनन के कार्य को अंजाम देने के लिए ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को कोरोना काल में लाखां रूपये का अनुदान इसीलिए दिया गया था कि चुनाव के वक्त भाजपा से टिकट प्राप्त हो सके और मेरी खदान की तरफ किसी की निगाह न उठ सके।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.