जनरल बिपिन रावत सहित शहीद सैनिकों को वैदिक यज्ञ कर दी श्रद्धांजलि

  • आर्य समाज मंदिर में हुआ आयोजन

बांदा। इंडियन योग एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय आर्य समाज मंदिर बलखंडी नाका बांदा में शहीद हुए जनरल विपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अनुसार आर्य समाज मंदिर बलखंडी नाका बांदा में आज एक शोक प्रस्ताव पारित कर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए भारत देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी सहित शहीद हुए सभी सैनिकों की आत्मा की शांति हेतु शांति पाठ का आयोजन किया गया। 

जिसमें सर्वप्रथम वैदिक यज्ञ किया गया और वेद मंत्रों से आहुतियां डाली गई। बाद में 2 मिनट का मौन रखकर उन सब की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम में शामिल सभी आर्यजनों ने भारत देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत की सेवाओं को याद किया और संकल्प लिया कि जाति धर्म और स्वार्थ को छोड़कर सबसे पहले देश की भलाई के बारे में सोचेंगे।

कार्यक्रम में इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्टेट चौप्टर कमेटी के मंडल को-आर्डिनेटर और भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश मध्य के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सजल कुमार रेंडर, आर्य समाज बांदा के संरक्षक वेद प्रकाश गुप्ता, आर्य समाज मंदिर बांदा के प्रधान पुरुषोत्तम दास गुप्ता, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी रामरूप खेंगर, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामप्रकाश याज्ञिक, वेद प्रकाश शर्मा, नवल किशोर गुप्ता, अखिलेश आर्य, बाबूलाल गुप्ता, यशवंत आर्य, संतोष गुप्ता, राज किशोर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में आर्य समाजी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आर्य समाज मंदिर बांदा के प्रधान श्री पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ