बबेरू/बांदा। सिमौनी धाम के राष्ट्रीय मेला प्रदर्शनी में ग्रहको का सैलाब उमड पडा। प्रदर्शनी में सजी दुकानों से ग्राहको ने जमकर खरीददारी की। हथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी में भारी छूट का लाभ लेने वाले ग्राहको की कतार लगी रही। इनके अलावा आसपास क्षेत्र व शहरों की दुकानों में भी ग्राहको की भीड लगी रही। महिलाएं जांत, चकरी, छन्नी, चिमटा, करझुला सहित घर ग्रहस्थी की समाग्री खरीदने में मशगूल रही। सरकारी प्रदर्शनी के स्टालों में लोगो को कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी जाती रही।
प्रशासनिक स्टाल स्वास्थ्य, गन्ना विकास, विज्ञान, बाल विज्ञान, विकास पंचायती राज, बनविभाग, आयुर्वेद, रेशम, खादी ग्रामोद्योग, आदि के स्टालों में बिक्री एवं जानकारी दी जाती रही। इसके अलावा झूला, कालाजादू का लोग लुफ्त उठाते रहे। मेला में गन्ना की जमकर बिक्री हुई। मेला एवं प्रदर्शनी की दुकाने इस वर्ष और दूर दूर तक लगी रही। भंडारा से प्रसाद ग्रहण करने के बाद सीधे प्रदर्शनी एवं मेला के रास्ता से निकाला जाता रहा। इस वर्ष मेला एवं प्रदर्शनी में बहरहाल जमकर भीड रही। दूर दूर तक मेला की दुकानों में भीड लगी रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.