शहर के मुख्य स्थानों पर बनाये जाए ई-रिक्शा स्टैण्ड : आईजी

  • आईजी ने बैठक में जाम की समस्या से निजात के लिए बताई रणनीति

बांदा। गुरूवार को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के.सत्यनारायाणा द्वारा बांदा शहर में हो रही जाम की समस्या को खत्म करने और यातायात को सुचारू ढंग से चलाए जाने के क्रम में थाना कोतवाली नगर में क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी निरीक्षक, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं अन्य तथा थाना क्षेत्र के समस्त चौकी इंचार्ज, बांदा ट्रैफिक इंचार्ज के साथ मीटिंग की गई। जिसमे शहर की बाजार में लग रहे जाम को खत्म किए जाने हेतु समस्त चौकी क्षेत्र में चौकी के नाम से एक ई-रिक्शा स्टैंड बनाए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए है।

आईजी द्वारा निर्देशित किया गया है, समस्त चौकी के पास एक खाली जगह देख ली जाए और उस जगह पर बोर्ड लगाकर ई रिक्शा स्टैण्ड बनाया जाए एवम् अपनी चौकी क्षेत्र के सभी ई-रिक्शा को एक नंबर दिया जाए जिसमे चौकी के नाम का पहला अक्षर अंकित किया जाए। जिससे किसी भी रिक्शे की पहचान की जा सके और रिक्शा मालिक की एक फोटो, नाम, मोबाइल नंबर, सहित सभी चौकियों में एक रजिस्टर बनाकर रखा जाएगा। माहेश्वरी देवी मंदिर और बाजार में ई रिक्शा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने हेतु बैरियर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमे चौकी बलखंडीनाका के पास एक बैरियर लगाया जाएगा और वही आस पास एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया जायेगा। जिससे कोई भी ई-रिक्शा बैरियर से आगे नही आयेगा।

चौकी अलीगंज की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वन इण्डिया फैमिली मार्ट के सामने बैरियर लगाया जाएगा और फैमिली मार्ट के अन्दर एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया जायेगा कोई भी ई रिक्शा और चार पहिया वाहन उससे आगे बाजार में नहीं जायेगा। रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले ई रिक्शा और चार पहिया वाहनों के लिए रामलीला मैदान के पास बैरियर लगाया जाएगा। और रामलीला मैदान के अंदर एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया जायेगा। कोई भी रिक्शा या चार पहिया वाहन बैरियर से आगे नही जायेगा। कोई भी रिक्शा बीच सड़क पर रुककर सवारी नहीं बिठाएगा और न ही उतारेगा। उसके लिए सड़क किनारे जगह देखकर बोर्ड लगाया जाएगा उसी निश्चित जगह को सवारी बिठाने और उतारने के लिए प्रयोग किया जाएगा। सवारियों को भी रिक्शा लेने के लिए रिक्शा स्टैण्ड पर ही जाना होगा। सभी बैरियर में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ