डीएम ने सार्वजनिक अलाव के स्थलों का किया औचक निरीक्षण

  • रेलवे स्टेशन में किया कंबलों का वितरण

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा रात्रि 09.15 बजे ठंड को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक स्थल चौराहों पर अलाव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संकट मोचन मंदिर, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, महेश्वरी देवी मंदिर के पास अलाव जलते हुए पाए गए। जिलाधिकारी बांदा द्वारा निरीक्षण के दौरान पाए गए गरीब असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु संकट मोचन मंदिर के पास शकुंतला, श्याम राजपूत, रामदास, गुड्डू, रामलाल, बैजनाथ, दयाराम, लखनलाल, गोरादास, नत्थू लाल एवं रेलवे स्टेशन में कल्ली, रहू देवी, शकुंतला, सरोज, श्याम, बाबूलाल, माया, रामानंद, हरीदास, ममता तथा महेश्वरी देवी मंदिर के पास मटोल प्रसाद आदि लोगों को कंबल वितरण किया गया है। कंबल वितरण के दौरान उमाकांत त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बांदा एवं तहसीलदार पुष्पक बांदा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ