बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन भरी हुंकार

  • धरना देकर विद्युत विभाग को दिया अल्टीमेटम

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। पैलानी तहसील के पलरा विद्युत सब स्टेशन में भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी एवं तहसील अध्यक्ष मनोज द्विवेदी की अगुवाई में डेढ़ सैकड़ा किसानों ने पलरा विद्युत सब स्टेशन में पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर धरने में बैठ गए वहीं मौके पर पहुंचे एसडीओ एजाज रसूल एवं अवर अभियंता निर्मल कुशवाहा ने किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन आश्वासन के नाम पर किसान भड़क गए और उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगे तब तक धरना अनवरत चलता रहेगा भारतीय किसान यूनियन द्वारा सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीओ को दिए ज्ञापन में कहा कि जसपुरा कानाखेडा़ की 33 केवी लाइन से अलग की जाए साथ ही साथ जसपुरा कानाखेडा़ की लाइन चालू की जाए पलरा में चिल्ला को दो भागों में बांटने व पर रखो स्वतंत्र फीडर बनाया जाए पलरा पावर हाउस में 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर में दो फीडर चालू किए जाएं नलकूपों में लगाए जा रहे मीटरों को तत्काल रोका जाए अवर अभियंता अपने पावर हाउस में समय से बैठे शासन के निर्देशानुसार कम से कम 20 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए जर्जर लाइनें दुरुस्त कराया जाए धरने में तहसील अध्यक्ष मनोज द्विवेदी कामता प्रसाद प्रजापति संदीप सिंह बिंदा सिंह जिला सचिव मोनू शर्मा दीपू राहुल तिवारी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ