- लापरवाही करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही, खंड शिक्षा अधिकारी
बांदा। सरकार के तमाम दावों के बाद भी प्राथमिक विद्यालयों में मिड्डे मील की गुणवत्ता के साथ खिलवाड रूकने का नाम नहीं ले रहे है। जिम्मेदारों की हीलाहवाली के कारण नौनिहालों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना तो दूर की बात है, स्वच्छता व सफाई का भी ध्यान नहीं दिया जाता। ऐसा ही एक मामला विकास खंड कमासिन में सामने आया। जहां पर मिड्डे मील में कीडे निकलने के बाद छात्र-छात्राओं ने भोजन से इंकार कर दिया। उसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने खाने की थाली में रखा हुआ पूरा खाना विद्यालय परिसर में फेंक दिया इसकी जानकारी जैसे ही खंड शिक्षा अधिकारी को हुई तो मौके में पर पहुंचे और दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही है।
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कमासिन क्षेत्र प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय परसौली दो का है। जहां नौनिहालों ने भोजन में कीडे निकलने की बात कह खाना खाने से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को लंच टाइम के दौरान जब स्कूली छात्र-छात्राओं को भोजन परोसा जा रहा था, उसी दौरान कुछ बच्चों के खाने में कीडे दिखायी दिये। जिस पर उन्होंने अपने पास में बैठे बच्चों की थाली में भी परोसे गये भोजन को देखा। उसमे भी कीडे मिलने पर छात्र छात्राओं ने खाना खाने से इंकार कर दिया और खाना फेक दिया। छात्रों ने पूरे मामले से अध्यापकों को अवगत कराया। लेकिन जब अध्यापकों ने बच्चों को शांतिपूर्वक खाना खाने को कहा तो वह भडक गये।
आनन फानन में कुछ बच्चों ने अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वहां पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी जगत राजपूत से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझको जानकारी मिली तो मैंने विद्यालय में पहुंचकर जांच की है वहां पर कई बोरी पर चावल रखा हुआ था व खाद्य सामग्री रखी हुई थी जो कि सही पाई गई लेकिन एक दो बोरी में छोटे-छोटे कीड़े पाई के रूप में मौजूद थे। मेरे द्वारा स्पष्ट जांच की जा रही है प्रधानाचार्य व हेड मास्टर के ऊपर विगत विभागीय कार्यवाही की जाएगी। ऐसी लापरवाही बरतने वालों को माफ नहीं किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.