वीवी पैट के साथ ईवीएम मशीन से मतदाताओं को जागरूक कर मतदाता जागरूकता अभियान को दी धार


शिवम सिंह,  संवाददाता 

बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के खपटिहा कला, सांडी़ गांव में निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक स्थानों में वी वी पैट के साथ ईवीएम मशीन के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया गया, मास्टर ट्रेनर संजय कुमार तिवारी की अगुवाई में खपटिहाकला के बस स्टॉप, प्राथमिक विद्यालय,तथा सांडी़ गांव के बस स्टॉप पर मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में ई वी एम मशीन के माध्यम से जागरूक किया गया।

वही भारत निर्वाचन आयोग के प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रोजेक्टर ट्रेनर सत्यम त्रिपाठी ने बताया कि जिस भी चुनाव चिन्ह में बटन दबाएंगे वोट भी वही पडे़गा, वीवी पैट में आपने जिसे वोट दिया है वह पर्ची के माध्यम से वोट देख लेंगे वहीं अठारह वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं में पहली बार मतदान करने की उत्सुकता देखने को मिली। बता दें कि इस बार निर्वाचन आयोग ने गांव गांव प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ