खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया सड़क जाम

कमासिन। क्षेत्र में यूरिया उर्वरक का जबरजस्त किल्लत है करीब एक माह बाद  दो दिन पहले सहकारी समितियों में एक-एक ट्रक खाद आयी सूचना पा कर किसानों ने केंद्रों के बाहर सर्दी के बावजूद सुबह से ही जमा हो गये थे, किसानों की भारी भीड़ देख कर कमासिन समिति कर्मियों के हाथ पांव फूल गये तब पुलिस कर्मियों को साथ लेकर लाइन लगवाकर खाद वितरण शुरू किया, किन्तु दो तीन घण्टे बाद खाद समाप्त हो जाने के बाद किसानों ने हंगामा खड़ा कर सड़क जाम कर खूब नारेबाजी की। इंस्पेक्टर के समझाने के बाद आक्रोशित किसान शांत हुये और जाम खुल गया इस समय कमासिन क्षेत्र में यूरिया खाद की जबरजस्त किल्लत व्याप्त है काफी हो हल्ला के बाद जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र की सात सहकारी समितियों कमासिन सांडा सानी नारायणपुर छिलोलर सुनहुली औदहा व बीरा में एक-एक ट्रक यानी400 सौ बोरी खाद प्रत्येक समिति में भेजी गई थी।

लेकिन किसानों की संख्या दुगनी-तिगुनी होने के कारण प्रशासन के निर्देशानुसार मात्र एक-एक बोरी खाद बाटी जाने लगी लेकिन तीन चार घण्टे के बाद ही स्टाक समाप्त हो गया जिससे वंचित किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया और हंगामा करना शुरू कर दिया कमासिन समिति कर्मी पुलिस बल के सहयोग से केंद्र में ताला बंद करके किसी तरह खिसक आये किसान हनुमान प्रसाद, अशोक राममनोहर दयाराम मइया दीन आदि ने बताया है कि गेहूं में पलेवा कई दिन पहले हो गया था टापड्रेसिंग हेतु यूरिया खाद की सख्त जरूरत है और ऐसे में खाद नही मिल पा रही जिससे फसल खराब होने का डर है क्षेत्रीय किसानों ने जिला प्रशासन से मांग किया है यदि दो तीन दिन के अंदर क्षेत्र में यूरिया खाद नही उपलब्ध कराई गई  तो किसान आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ