- जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
बांदा। सोमवार को सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें अभी से प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदान के दिन कोई कठिनाई न आये। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने उपरोक्त निर्देश जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों का स्वयं भ्रमण कर यह देख लें कि सभी मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायों उपलब्ध हैं कि नही तथा यदि कोई सुविधा उपलब्ध नही है तो उसकी जानकारी अपने निर्वाचन अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करा दें।
पटेल ने निर्देश दिये कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ई0वी0एम0 की कार्यप्रणाली को सही तरह से समझ लें जिससे यदि किसी मतदान केन्द्र पर कोई कठिनाई आती है तो वह उसे सही करा सकें। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिये कि वे अपने-अपने सेक्टर के भ्रमण में यह भी जानकारी कर लें कि उनके क्षेत्र में ऐसे कोई असामाजिक तत्व तो नही हैं जो मतदान के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था उपत्पन्न कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों की जानकारी पहले से ही जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी जाए जिससे उनके खिलाफ कार्यवाही पहले से ही की जा सके। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि निर्वाचन के दिन प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे इसलिए आप लोग निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें और पूर्ण निष्पक्षता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कठिनाई हो तो उसके सम्बन्ध में अपने जोनल मजिस्ट्रेट व निर्वाचन अधिकारी को आप लोग सूचना उपलब्ध करायेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने तहसील के रूट चार्ट का पुनः परीक्षण करा लें और उनमें कोई त्रुटियां न रहने पायें। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर लें तथा अपने दायित्वों का सही तरह निर्वहन करने के लिए कार्ययोजना बना लें। जिला मजिस्ट्रेट श्री पटेल ने अनुपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा प्रभारी अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वी0के0तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 हुबलाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम नारायण तथा विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकरी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.