BANDA NEWS : 75 प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

तिंदवारी/बांदा। 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान, तिंदवारी बने देश की शान। घर-घर अलख जगाना है, मतदाता जागरूकता लाना है। आदि नारे कस्बे में घण्टों गूँजते रहे। क्षेत्र के दो सैकड़ा स्कूलों के 406 शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने कस्बे के प्रमुख मार्गों और मुहल्लों से होकर मतदाताओं को जागरूक किया। यह मतदाता जागरूकता रैली एसडीएम पैलानी सुरभि की अगुवाई में निकाली गई।इस दौरान पैलानी तहसीलदार तिमिराज सिंह, बीईओ किशन कुमार मिश्रा, प्रवीण दीक्षित,  ईओ रामबदन, चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फ़ौजी, शिक्षक संघ अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा तहसील के परमहंस रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खपटिहाकला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें शिक्षकों ने नारे लगाते हुए कहा कि, नहीं करेंगे यदि मतदान होगा बहुत बड़ा नुकसान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मम्मी पापा बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना, नोट भेंट पर चोट करेंगे, निर्भय होकर वोट करेंगे के गगनचुंबी नारे शिक्षकों ने लगाए बता दें कि प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार की अगुवाई में 30 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली निकाली गई। 

मतदाता दिवस की रैली बस स्टॉप से प्रारंभ होकर ऊबा रामलीला मैदान तरौस, रपरा मतदाता दिवस रैली के दौरान उप प्रधानाचार्य श्री प्रकाश द्विवेद्वी, दिनेश रैकवार, शिवदत्त गुप्ता, ज्ञानचंद, सुरेंद्र सिंह, श्यामसिंह यादव, अजय गुप्ता, विनोद यादव, डाक्टर देवेंद्र दुवेदी अशोक त्रिवेदी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ