अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
बाँदा। भीषण शीतलहर के चलते तहसील प्रशासन ने गरीब असहायों को कंबल बांटने के लिए मुहिम तेज कर दी है, वहीं तहसीलदार तिमराज सिंह ने 74 गांवों में लेखपालों को लगाकर गांव गांव कंबल बांटे जाने को लेकर निर्देश दिया है और लेखपालों से कहा है कि उनके घर में ही जाकर कंबल वितरित करें। जिससे तहसील आने पर किसी भी गरीब असहाय को ठंड न लग सके।तहसीलदार पैलानी तिमराज सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 74 गांव में 1999 कंबलो का वितरण अभी तक किया जा चुका है।
इन गांव में बांटे कंबल- तहसील क्षेत्र के रामपुर, सिकहुला, जसपुरा, गड़रिया, अमारा, पडो़हरा ,भाथा, सिंधनकला, चंदवारा, सबादा, महबरा, गौरी कला, गौरी खुर्द, रेहुंटा निवाइच, अमलोर, पिपरहरी, अलोना, साड़ी, खरेई, खपटिहाकला, नरी, चिल्ला, मदनपुर ,लौमर, बंबिया ,बरेठी आदि 74 गांवों में कंबल वितरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। तहसील क्षेत्र के मिठनिंया वीरमति, राम जानकी, दुखुवा, विद्या, फुलमतिया, छोटा, वेद प्रकाश को तहसीलदार पैलानी ने तहसील परिसर में कंबल बांटकर ग्रामीणों से कहा कि उन्हें तहसील आने की जरूरत नहीं है लेखपाल गांव गांव कंबल वितरण का कार्य कर रहे हैं वही कंबल पाकर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को सराहा है।
ठंड की चपेट में आए किसान मौत
- सदी के प्रकोप से कई लोगों की बिगड़ी तबियत
बांदा। सर्दी का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन सर्दी किसी न किसी को अपनी आगोश में लेकर मौत की नींद सुला रही है। खेत की सिंचाई करने गए किसान को सर्दी ने जकड़ लिया। वह खेत में ही अकड़ गया। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर, अलग-अलग स्थानों में सर्दी लग जाने से आठ लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कालिंजर थाना क्षेत्र के तरहटी निवासी सुन्नी कुशवाहा उर्फ विमल (40) पुत्र दादू कुशवाहा सोमवार की रात गेहूं के खेत में सिंचाई करने गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो सुन्नी खेत में ही अकड़ा पड़ा हुआ था। उसे उठाकर परिजन घर लेकर आ रहे थे, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई संतोष ने बताया कि सुन्नी किसानी करता था। उसके पास एक बीघा जमीन है, दो बीघा जमीन बटाई पर लिया था।
खेत की सिंचाई करते समय सर्दी लग जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गया है। वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी फूलचंद्र (80) पुत्र माधव मंगलवार सुबह खेत से घर लौट रहा था, तभी सर्दी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। इसी तरह बिसण्डा थाना क्षेत्र के शिव गांव निवासी जगनंदन (80) पुत्र लाला प्रसाद सोमवार रात खेत की रखवाली करने गया था, तभी सर्दी ने उसे जकड़ लिया। उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। अतर्रा कस्बा निवासी सुमित्रा (70) पत्नी वृंदावन खेत से घर लौट रही थी, सर्दी की चपेट में आ जाने से उसकी हालत बिगड़ गई।
बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन गांव निवासी किरन (25) पत्नी रामप्रसाद घर में काम कर रही थी, तभी उसे सर्दी ने जकड़ लिया। सीने में दर्द होने के कारण उसे उल्टी दस्त होने लगे। इसी तरह मटौंध थाना क्षेत्र के अछरौड़ गांव निवासी पूजा (22) पत्नी बलराम, अलीगंज निवासी ऊषा (56) पत्नी दिनेश, बंगालीपुरा मुहल्ला निवासी मिंता देवी (80) पत्नी शिवकुमार को भी सर्दी ने अपनी चपेट में ले लिया। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहरखुरानों का शिकार हुआ हुआ युवक
- जहर खुरानों ने सामान लूटकर छोड़ा
बांदा। दिल्ली से बस में बैठकर बांदा आ रहे युवक को जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिला दिया, इससे वह बेहोश हो गया। उसकी जेब में पड़े नगदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। युवक अचेत अवस्था में मवई बाईपास के पास गड्ढे में पड़ा पाया गया। ग्रामीणों ने उसे उठाकर एक ढाबे में उसका बदन सेंका। मोबाइल के माध्यम से घरवालों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे घरवालों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गिरवां थाना क्षेत्र के छिबांव गांव निवासी रोहित (23) पुत्र राजकुमार मिश्र दिल्ली में रहकर काम करता है। वह दिल्ली से बस में बैठकर महोबा आया। इसके बाद महोबा से बस में बैठकर बांदा आ रहा था। रास्ते में एक युवक ने उससे दोस्ती गांठकर रोहित को नशीला पदार्थ पिला दिया।
नशा होने पर रोहित अचेत हो गया। उसकी जेब में पड़े 2500 रुपए नगद और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह रोडवेज बस स्टैंड आई। वह नशे की हालत में दूसरी बस में बैठ गया। बस मवई बाईपास के पास पहुंची ही थी कि परिचालक ने उससे पूछतांछ की। नशे की हालत में परिचालक ने उसे बाईपास के पास उतर दिया। वह लड़खड़ाता हुआ पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो उसे उठाकर नजदीक स्थित एक ढाबे में ले गए। वहां पर उसका बदन सेंका। इसी बीच घरवालों का फोन आ गया। फोन के माध्यम से ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी। माके पर पहुंचे घरवालों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रोहित के पिता रराजकुमार मिश्र का कहना है तकि जहर खुरानों ने उसके पुत्र को लूट लिया है।
दो ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या
- पुलिस ने कराया शवों का पोस्टमार्टम
बांदा। सूने घर में छात्रा ने छप्पर की धन्नी में साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खेत से लौटे घरवालों ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में चौकीदार के पुत्र का शव सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे से लटकता पाया गया। दोनो शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। मरका थाना क्षेत्र के पिण्डारन गांव निवासी नीलम (15) पुत्री सुखराम कक्षा 9 में पढ़ती थी। सोमवारकी शाम उसने अटारी पर छप्पर की धन्नी में साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शाम को खेत से घर लौटे परिजनों ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही घरवालों में चीखपुकार मच गई। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया गया। मृतक के पिता ने बताया कि वह गांव में हो रहे टूर्नामेंट देखने चला गया था। उसकी पत्नी खेत चली गई थी। नीलम घर में अकेली थी। तभी उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का कारण अज्ञात है।
इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी अशोक (21) पुत्र रामशरण का शव मंगलवार की सुबह गांव के बाहर महोखर रोड पर लगे नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फंदे से लटकता ग्रामीणों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन फंदा काटकर शव को नीचे उतार लिया। मृतक के चाचा राजकरन ने बताया कि अशोक किसानी करता था। उसका पिता गांव का चौकीदार है। घर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी नहीं थी, दो भाइयों में बड़ा था। दो दिन पहले वह अपनी बहन की ससुराल झांसी से लौटकर घर आया था। पिता के बीमार रहने पर वह चौकीदारी का भी काम देखता था। उसकी पत्नी सीमा अपनी मासूम बच्ची के साथ ढाई माह से मायके में रह रही है। फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।
जहर खाने से बिगड़ी तीन की हालत
बांदा। छतरपुर जिले के सरबई गांव निवासी नेहा पटेल (18) ने सोमवार की रात घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र के सोहाना गांव निवासी मूलचंद्र (25) ने घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी होने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई, तब घरवालों को जानकारी हो सकी। इसी तरह गिरवां थाने के सरस्वाह गांव निवासी गुड़िया (38) ने घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल से चोरी हुई तीमारदार की बाईक
बांदा। इन दिनों जिला अस्पताल में बाइक चोर गैंग सक्रिय हो गया है। आए दिन चोर किसी ने किसी की बाइक लेकर फरार हो जाते हैं। इलाकाई चौकी के सिपाही इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। मंगलवार की सुबह इलाज कराने आए युवक की बाइक चोर ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव के मजरा वंशी पुरवा निवासी संतोष कुमार पुत्र रामकरन अपने भाई का प्लास्टर करवाने जिला अस्पताल आया था।
उसने अपनी हीरोहोंडा बाइक पानी की टंकी के पास खड़ी कर दी और भाई को लेकर चिकित्सक के पास चला गया। कुछ देर के बाद जब वह लौटा, देखा तो उसकी बाइक गायब थी। उसने इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन बाइक नहीं मिली। मामले की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने छानबीन की। बताया जाता है कि जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं। अस्पताल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। जबकि कुछ दिन पहले अस्पताल में भी चोरी हो चुकी है।
प्रधानाध्यापक का अचानक हुआ निधन
बाँदा/तिंदवारी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय कोषाध्यक्ष व प्राथमिक विद्यालय दोहतरा (तिंदवारी) के प्रधानाध्यापक बैजनाथ का सोमवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया। शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। बेहद मिलनसार और कर्मठ शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले जनप्रिय बाबा बैजनाथ के नाम से जाने वाले शिक्षक का अचानक चले जाने से उनके कार्यक्षेत्र के बच्चे, बूढ़े व जवान सभी शोकाकुल हैं। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार चिल्ला घाट में कर दिया गया। बीईओ किशन कुमार मिश्रा समेत ब्लॉक शिक्षक संघ अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव, मंत्री इंद्रजीत निषाद, शिक्षक प्रमोद सिंह, प्रेमनारायण शर्मा, ओमप्रकाश निगम, धनराज सिंह, प्रदीप सिंह, अजय तिवारी, जेपी वर्मा आदि ने शोक जताया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.