Banda News : संक्षिप्त ख़बरों को पढ़े मात्र दो मिनट में

अस्तित्व खो रहे तालाबों को शीघ्र कराया जाये सुन्दरीकरण

  • भाजपा नेता ने प्रमुख सचिव सिंचाई को भेजा पत्र

बांदा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक त्रिपाठी जीतू ने प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजकर मरोली तालाब मौजा ग्राम इटवा जो 560 बीघे का है और मतौंध कस्बे में गणेश मंदिर के पास का तालाब जो 55 बीघे का है का सुंदरीकरण कराए जाने के लिए पत्र भेजा है। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ये दोनो तालाब ग्रामीण एरिया में  बहुत ही विशाल है और बहुत ही प्राचीन है। इस तालाब में आस्ट्रेलियन पक्षी आते हैं। परंतु प्रदेश सरकार की ओर से देखरेख ना होने के कारण लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे तालाब धीमे धीमे अपना मूल अस्तित्व खो रहा है। यह तालाब अत्यंत ही प्राचीन है पूर्व अध्यक्ष भाजपा ने अपने पत्र में प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया है कि यदि इन दोनों तालाबों का सिंचाई विभाग की ओर से सुंदरीकरण करा दिया जाता है तो यह सुंदर पिकनिक स्थल हो सकता है। जहां से अच्छा खासा  राजस्व भी प्रदेश सरकार को प्राप्त होगा। 

क्योंकि यहां पर जो प्राचीन शिव मंदिर, काली मंदिर, गणेश मंदिर ग्राम लोहरा, इटवा और मतौध के अंतर्गत आते  है वहां प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। श्री जीतू ने अपने पत्र की एक प्रति ऊर्जा सचिव को भी भेजते हुए कहा है कि गणेश मंदिर तक आने जाने वाली सड़क में  विद्युत आपूर्ति की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे दर्शनार्थी को असुविधा होती है। ऊर्जा सचिव से मांग की है मंदिर तक 3 किलो मीटर तक विद्युतीकरण योजना में शामिल किया जाए ताकि रात्रि में भी आने जानें में सुविधा हो सके। पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने अपने पत्र में मंदिर मार्ग तक जाने वाली जीर्ण शीर्ण सड़क मार्ग को भी इसी वित्त वर्ष में शामिल करने की बात कही गई है।

स्वामी विवेकानंद जयंती पर हुआ वेबिनार का आयोजन

बांदा। डीपीएमआई दिल्ली से सभी कौशल सेन्टरों के साथ अतर्रा पैरामेडिकल एवं अपोलो टेलीक्लिनिक बांदा में स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस मनाया गया इस दौरान विवेकानंद जी के जीवन परिचय के साथ उनकी सफलताओं पर प्रकाश डाल देश के युवा युवतियों को अपनी सफलता के लिए स्वामी के आदर्श को आत्मसात कर आगे बढने को प्रेरित किया स्वामी के प्रमुख आदर्शों में जीवन जब तक है वह कुछ न कुछ सीखने में लगा रहे ये युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री जी के कौशल आधारित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के का उद्देश्य कुछ सीख आत्मनिर्भर बनना है इसी पर पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट निदेशक रमाकान्त द्विवेदी ने बताया कि कोविड काल में संस्थान के बच्चों ने हेल्थकेयर प्रोफेशनल बन जनपद के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग में रोजगार प्राप्त किया है।

इसके साथ ही निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में भी रोजगार पाने में समर्थ रहे है इंस्टीट्यूट द्वारा नर्सिंग कौशल कार्यक्रम गरीब व निर्धन परिवार की लगभग दो सौ से अधिक लडकियों को आत्मनिर्भर बनाने का सफल प्रयास किया है जिसमें से ज्यादातर लडकियां हास्पिटल जाब कर आत्मनिर्भर बनी है जिन्होंने अपनी गरीबी के कारण सपने तो देखे तो थे पर साकार करना बडा ही मुश्किल था यही मुश्किल सपनों को साकार कर लक्ष्य को प्राप्त कराना हमारे संस्थान का उद्देश्य है आने वाले समय में महामारी के दौरान कोविड जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प, संक्रमण जनित रोग जागरूकता कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से संस्थान आयोजित करता आया है।

अर्द्ध निर्मित मकान में राजमिस्त्री का शव लटकता हुआ मिला

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पैलानी/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के चिल्ला कस्बे में आज बुधवार को देवदत्त गुप्ता के अर्द्ध निर्मित मकान में अधेड़ राजमिस्त्री का शव लटकता हुआ मिला, जानकारी मिलने पर पहुँची चिल्ला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चिल्ला कस्बे का रमेश निषाद पुत्र गनेश निषाद उम्र 45 साल गांव में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था जो कुछ समय पहले तक देवदत्त गुप्ता के मकान में काम करता था लेकिन इस समय काम करना बंद कर दिया था। आज वह उसी अर्द्ध निर्मित मकान में पहुँचकर एक कमरे में लगे चहली के बॉस में अर्द्ध फ़टी साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दिया है। 

जब काम कर रहे अन्य मजदूरों ने देखा तो मकान मालिक सहित पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुँचे मकान मालिक देवदत्त गुप्ता ने बताया कि मृतक शराब के नशे में रहता था। मृतक के परिजन आत्महत्या की वजह नही बता पाए। मृतक के एक लड़की तथा दो लड़के हैं। मृतक की मौत से पत्नी छोटी का रो-रोकर बुरा हाल है। चिल्ला थाना के उपनिरीक्षक ओमकार नाथ मिश्रा मौके पर अपने हमराहियों के साथ पहुँचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है, वास्तविक स्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान

पैलानी/बांदा। बीती रात पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा में18 वर्षीय दिलीप उर्फ बाबू पुत्र मुन्ना यादव ने घर से 100 मीटर दूर स्थित खेत के पास स्थित नीम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी बता दें कि बीती रात 10रू 00 बजे बिना बताए घर से खाना खाकर युवक निकल गया था और खेत के पास फांसी लगाकर जान दे दी दिलीप चार भाइयों में तीसरे नंबर का था वह एक बहन की शादी हो गई थी मां अनीता का रो रो कर बुरा हाल है दिलीप अपने पिता के साथ किसानी का कार्य करता था करीब 15 दिन पहले चिल्ला पुलिस ने घर से गांजा बेचने के आरोप में मृतक के पिता मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जमीन 4 बीघा थी वही मौके पर पहुंची पैलानी पुलिस जांच में जुट गई है।

जमालपुर में रेस प्रतियोगिता 14 को

बांदा। शहर मुख्यालय के चंद किमी दूरी पर स्थित ग्राम जमालपुर में मंकर संक्रांन्ति पर्व के अवसर पर दो किमी की युवा वर्ग रेस प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 2 बजे किया जायेगा। जानकारी देते हुए कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष विकाश दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल प्रथम से सातवें स्थान तक के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक के युवक की भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 8009008727 व 9795119116 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ