Banda News : चोरी की घटना का नरैनी पुलिस ने किया पर्दाफाश


  •  नरैनी पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता
  •  23 सितंबर को हुई थी चोरी की घटना
  •  चोरी गए सामान के साथ तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार

बांदा। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बांदा के आदेश के क्रम में समस्त थानों द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत एसओजी व थाना नरैनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को थाना नरैनी के अन्तर्गत 23 सितंबर 21 को हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया । 

जानकारी के अनुसार 23 सितंबर 21 को रामेश्वर पुत्र बब्बू नि0 पनगरा थाना नरैनी के घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया था । इस संबंध में थाना नरैनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था । टीम द्वारा कुशलता पूर्वक जांच करते हुए आज सोमवार को 03 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के पास से 01 अदद् तमंचा 315 बोर व 01 अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । ज्ञातव्य है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त रज्जब उर्फ हुकमा पुत्र सोधी खान निवासी तिन्दवारी डी-8 गैंग का लीडर है जिस पर 25 से अधिक मामले पंजीकृत है। रज्जब के अलावा उसका भाई अनीश खान पुत्र सोधी खान निवासी सिंहपुर थाना तिन्दवारी जनपद बांदा व नन्दकिशोर उर्फ नत्थू सोनी पुत्र बद्री सोनी निवासी कस्बा व थाना नरैनी जनपद बांदा शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी थाना नरैनी के अलावा, धर्मेन्द्र कुमार थाना नरैनी, आशीष पटेरिया थाना नरैनी, उ0नि0 मयंक चन्देल प्रभारी एसओजी, महेश सिंह एसओजी, भूपेन्द्र सिंह एसओजी, अश्विनी प्रताप सिंह एसओजी, नितेश समाधिया एसओजी, भानूप्रताप एसओजी, सत्यम गुर्जर एसओजी ,शेलेन्द्र यादव सहित कई अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ