- कमियां पाये जाने पर अधीक्ष को लगाई कड़ी फटकार
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बांदा जिलाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण करने के दौरान सभी वार्ड रूम का गहनता से निरीक्षण किया कमियां पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई है। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बांदा जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा अस्पताल पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण करने के दौरान दवा वितरण काउंटर इमरजेंसी रूम ओपीडी रूम डिलीवरी रूम दवा स्टॉक रूम लैब, और हो रहे वैक्सीनेशन रूम एवं अस्पताल परिसर का घूम घूम कर निरीक्षण किया है। निरीक्षण करने के दौरान बेडशीट पर गंदे चादर शौचालय साफ सफाई ना होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जितेंद्र सिंह व संबंधित स्वास्थ्य कर्मी एनम व सफाई कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई है। वही सब कुछ सही करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं।
बांदा जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा बताया गया के जिला अधिकारी होने के नाते मैं कहीं भी और कभी भी निरीक्षण कर सकता हूं, जिसके तहत आज कमासिन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है। जिसमें वैक्सीनेशन चल रहा है, प्रथम डोज 98ः सेकंड डोज 62ः और बच्चों का 70ः पूरा हुआ है। वही निरीक्षण करने के दौरान कुल 9 लोगों का रजिस्ट्रेशन था, जो यहां ज्यादा होना चाहिए उसके बाद महिला वार्ड पर जाकर निरीक्षण किया गया। जिसमें बेबी वार्ड नहीं था, बेडशीट की चादर गंदे थे, बेडशीट भी गंदी थी, स्टॉक रजिस्टर में 17 जनवरी से इंट्री नहीं की गई थी जो लेटेस्ट एंट्री होना चाहिए पुराने अस्पताल का भी निरीक्षण किया है। जहां 102 एंबुलेंस में ऑक्सीजन के सिलेंडर भी नहीं था, थर्मामीटर भी नहीं है जिसको लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.