अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहर के डेढ़ दर्जन परीक्षा केंद्रों में यूपी टीईटी की परीक्षा प्रशासन देखरेख में सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा में 45 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कोविड को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्र में विशेष इंतजाम किये गये थे। प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई और संभावित मरीजों को परीक्षा केंद्र में ही पृथक बैठने की व्यवस्था दी गई। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने स्वयं पं. जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय समेत कई परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण किया और सब कुछ ठीक पाया।
यूपी टीईटी परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। इसके लिये कुल 18 केंद्र बनाये गये थे, जिसमें से दो परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र और 16 ग्रामीण इलाकों में बनाये गये थे। टीईटी परीक्षा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दो पालियों में हुई। दोनों वर्गों में 16,827 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 9331 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 7,496 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इनमें प्राथमिक स्तर के 10,043 और उच्च प्राथमिक स्तर के 6,784 अभ्यर्थी शामिल हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में कोविड को ध्यान में रखते हुए प्रवेश द्वार पर प्रवेश पत्र देखे जाने के साथ ही परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर टंपरेचर चेक किया गया।
कोविड की आशंका होने पर ऐसे छात्रों की छंटनी की गई और उन्हें परीक्षा केंद्र में ही पृथक बैठकर परीक्षा देने की व्यवस्था की गईपरीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी हो, इसके लिये स्टैटक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की परीक्षा केंद्रों में निगरानी का प्रबंध किया गया था। स्वयं जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने पं.जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में बनाये गये शहरी क्षेत्र के यूपी टीईटी परीक्षा केंद्र में जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी सुव्यवस्थित तरीके से बैठक परीक्षा दे सकें, इसके सारे इंतजाम पहले ही कर लिये गये थे। परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।
यूपी टीईटी की परीक्षा पहली बार अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो जाने के कारण रविवार को दोबारा कराई गई। परीक्षार्थियों के लिये शासन की ओर से यूपी रोडवेज बसों में एकदम मुफ्त यात्रा का प्रबंध किया गया था। इसके लिये परीक्षार्थियों को सिर्फ अपना प्रवेश पत्र परिचालक को दिखाना था। परीक्षार्थियों के लिये रोडवेज की ओर से अलग बसों की व्यवस्था तो नहीं की गई थी, लेकिन आसपास के जिलों और कस्बों से आने वाली ज्यादातर बसों में टीईटी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों तक समय से पहुंचने के लिये बस सेवा का लाभ लेकर यात्रा करते नजर जाये।
शहर के पं. जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजा देवी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज बांदा, राजकीय इंटर कालेज मटौंध, डीएवी इंटर कालेज, खानकाह इंटर कालेज, आदर्श बजरंग इंटर कालेज, आर्यकन्या इंटर कालेज, फात्मा गर्ल्स इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज, भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज, कालीचरण निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी, डीआर पब्लिक इंटर कालेज, इंटरमीडिएट कालेज तिंदवारा, सत्यनारायण इंटर कालेज तिंदवारी, जनता इंटर कालेज खुरहंड में आयोजन हुई।
शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई टीईटी परीक्षा
एसएन इंटर कालेज में हुई टीईटी परीक्षा में प्राथमिक स्तर में 500 में 437 व जूनियर स्तर में 500 में 443 ने परीक्षा दी। प्राथमिक स्तर में 63 व जूनियर स्तर में 57 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 1000 में 120 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रिंसिपल डा.अवधेश कुमार समेत पर्यवेक्षक राजेन्द्र प्रसाद (प्रिंसिपल जीआईसी, भदेहदू), स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट में डा. प्रमोद कुमार (जिला कृषि अधिकारी बाँदा), प्रमोद मिश्र (सहायक अभियंता लघु सिचाई, बाँदा), विनोद वर्मा (बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी बाँदा), परीक्षक सहायक दयाराम वर्मा (प्रवक्ता जीआईसी बाँदा) के अलावा एसएन इंटर कॉलेज के पवन कुमार सिंह (सह परीक्षा सहायक), प्रवक्ता लाल बिहारी कुशवाहा, सन्दीप कुमार गुप्ता, अनिल अवस्थी, इंद्रजीत सिंह, मनोज पटेल, डॉ. कुलदीप तिवारी आदि ने परीक्षा के दौरान व्यवस्था सम्हाली। इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह व एसआई रमाशंकर सिंह मय फोर्स के तैनात रहे। प्रिंसिपल डा. अवधेश कुमार वर्मा ने समस्त शिक्षक स्टाफ, पुलिस प्रशासन को परीक्षा में सहयोग और सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.