Banda News : समाधान दिवस की शिकायतों का तत्परता से कराया जाये निस्तारणः डीएम


  • डीएम की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

बांदा। सम्पूर्ण समाधान दिवस आज तहसील सदर बांदा में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष आवेदन पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों का एक सप्ताह के अन्दर तत्परता से निस्तारण कर अवगत कराया जाए। आज के समाधान दिवस में राजस्व 20, पुलिस 03, शिक्षा विभाग 02, विद्युत विभाग 01, नगर पालिका 01, डूडा विभाग 02, एस0एल0ओ0 विभाग 01, उद्योग विभाग 01, एल0डी0एम0 02 व नगर मजिस्ट्रेट 02 के मामले पाये गये।

जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर जनता की समस्यायें सुने और गुणवत्तापरक निस्तारण करें। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस से सम्बन्धित मामलों को स्वयं मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लेखपाल को अपने सम्बन्धित ग्राम की जानकारी होनी चाहिए। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वोटर लिस्ट का भी काम निष्पक्षतापूर्ण ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि हम सबको अच्छे भाव से गरीबों के लिए कार्य करना चाहिए और जो शासन की योजनायें चल रही हैं उनका लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना चाहिए जिससे वे शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि पुलिस से सम्बन्धित मामले शीघ्रता से निस्तारित किये जायें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनपद के समस्त नागरिकों को नव वर्ष-2022 की मंगल कामनायें दी।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग के कार्यों में प्रगति लायी जाये और फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुनकर गुणवत्तापरक निस्तारण कराकर उनको संतुष्ट किया जाए क्योंकि हम लोग जनसेवक होते हैं।सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर बांदा में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय तिवारी एवं उप जिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, तहसीलदार बांदा तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ