Banda News : जिला उपभोक्ता अदालत ने रिकार्ड मुकदमों को निस्तारण कर रचा इतिहास


  •  62 मुकदमों को किया गया निस्तारण

बांदा। जिला उपभोक्ता अदालत द्वारा राज्य उपभोक्ता आयोग के निर्देश पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एक बार फिर से बांदा जिला उपभोक्ता आयोग ने सर्वाधिक मुकदमे निस्तारित करने का रिकार्ड प्रदेश में कायम किया है। 11 दिसंबर 2021 को राज्य उपभोक्ता आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश की जिला उपभोक्ता अदालतों के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था। जिसमें बांदा जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष तूफानी प्रसाद और सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी की पीठ ने 62 मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया। जबकि दूसरे नंबर पर हरदोई जिला उपभोक्ता आयोग ने 32 मुकदमों का निस्तारण किया गया। वहीं तीसरे नंबर में गाजियाबाद जिला उपभोक्ता आयोग ने 25 मुकदमों का निस्तारण किया।

पूरे प्रदेश में जिला उपभोक्ता आयोग बांदा ने एक बार फिर से सर्वाधिक मुकदमे निस्तारित करने का रिकॉर्ड कायम किया है। लोक अदालत में निस्तारित मामलों के अलावा  माह दिसंबर 2021में 56 वाद निर्णित किए। इस प्रकार माह दिसंबर में आयोजित लोक अदालत में निर्णित मामलो को मिलाकर कुल 118 मुकदमों का निस्तारण किया गया। इनमे 60 वाद विद्युत विभाग के, 19 वाद इंश्योरेंस कंपनी के और 9 वाद बैंक से सेवा त्रुटि के रहे तथा 30 मामले विविध जिसमे पोस्ट ऑफिस, दुकानदार आदि शामिल रहे।

उक्त जानकारी जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी के द्वारा दी गई। साथ ही उन्होंने बताया कि माह दिसंबर 2020 में सर्वाधिक मुकदमा निस्तारित किए गए हैं। यहां यह भी विदित हो कि 11 सितंबर 21 को प्रथम स्थान और 11 जुलाई 2021 को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर न्यायमूर्ति राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग द्वारा जिला आयोग बांदा की प्रशंसा करते हुए प्रमाणपत्र जारी किया गया था। 

स्वतंत्र रावत रीडर ने पीठ के हवाले से बताया कि ज्यादा तर  जिन मामलों में इस आयोग द्वारा निर्णय किया गया है उनमें निर्णित राशि दी गई समय अवधि में विपक्षी पार्टी  द्वारा जरिए चेक जमा कराई गई है। और उपभोक्ताओं को उनके अधिवक्ता की निशानदेही पर लगातार वितरित किए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ