- आयुक्त ने की विकास प्राधिकरण के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा
बांदा। बांदा शहर के लिए तैयार की गयी महायोजना का प्रदर्शन बांदा विकास प्राधिकरण के कार्यलय में किया जाए तथा महायोजना के सम्बन्ध में स्थानीय निवासियों की आपत्तियां व सुझाव मांगे जायें। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश बांदा विकास प्राधिकरण की आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के दोनो तरफ 100मी0 हरित पट्टी छोडी जाए। श्री सिंह ने कहा कि प्राधिकरण की आय बढाने के लिए प्रभावी प्रयास किये जायें तथा यहां जो अतिरिक्त स्टाफ है उनके स्थानान्तरण के लिए लिखवाया जाए।
आयुक्त ने कहा कि बांदा शहर के प्रमुख चौराहों के सौन्दर्यीकरण के कार्य में तेजी लायी जाए। इसके साथ ही नवाब टैंक में प्रस्तावित कार्यों को तेजी से कराया जाए जिससे बांदा शहर में एक पिकनिक स्पाट तैयार हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राधिकरण की योजना में जिन लोंगो ने प्लाट आवंटित करने के लिए आवेदन किये थे और उन्हें प्लाट आवंटित नही हुए हैं उनका पैसा शीघ्र वापस किया जाए। श्री सिंह ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि मण्डल की अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर जो द्वार बनाये जायें तथा उन पर बुन्देलखण्ड की संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों पर शासन द्वारा निर्धारित 30मी0 की जगह, सडकों की दोनों तरफ छुडवाकर ही निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी जाए। बैठक में बांदा विकास प्राधिकरण के बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, अधिशाषी अभियंता बांदा विकास प्राधिकरण तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.