- भाजपा सरकार में ब्राम्हणों के उत्पीड़न का बसपा नेता ने लगाया आरोप
- बांदा से धीरज राजपूत व बबेरू से रामसेवक शुक्ला होंगे प्रत्याशी
शुक्रवार को हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में मंडल स्तरीय जनसभा में बसपा का भारी जन सैलाब उमड़ता दिखा मुख्य अतिथि के रूप में ब्राह्मणों को बसपा की ओर रिझाने के लिए आए राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा बसपा के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया इसके साथ ही बसपा के पदाधिकारी व प्रत्याशियों ने चांदी का हाथी चांदी का मुकुट भेंट कर सम्मानित किया जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने सीधा भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की राम इनके वोट और नोट आधार हैं जिनके नाम पर वोट और नोट लिया मंदिर आज भी अयोध्या में नहीं बना हुआ है जबकि बसपा की सरकार जब प्रदेश में थी तो वृंदावन का समग्र विकास किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक अयोध्या में रामलला मंदिर नहीं बना है उन्होंने ब्राह्मणों पर प्रदेश में हो रहे अत्याचार व उनकी पीड़ा को छूते हुए कहा कि प्रदेश सरकार वे ब्राह्मणों के साथ अत्याचार हो रहा है उनकी हत्याएं हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश सरकार में भाजपा कार्यकाल में 500 ब्राह्मणों की हत्या हो चुकी है 100 ब्राह्मणों का एनकाउंटर किया जा चुका है उन्होंने महोबा बांदा में अमन त्रिपाठी की घटना को छूते हुए कहा की ब्राह्मण अगर अपराधी है तो पकड़ा जाता है और उसकी गाड़ी भी पलटा दी जाती है और उसका इन काउंटर भी हो जाता है लेकिन ब्राह्मणों के खिलाफ अन्याय करने वाले पुलिस व कानून के शिकंजे से दूर रहते हैं।उन्होंने कहा कि 16 साल की लड़की खुशी दुबे के साथ रेनू मिश्रा के अन्याय को बताते हुए कहा कि जिस को कोर्ट ने जमानत दे दी जमानत मिलने के बाद भी सरकार ने 15 दिन बाद जेल से उसका शव निकाला उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों को धमकी दी जा रही है उन्होंने पर उसे राम वंश के ब्राह्मणों का हवाला देते हुए कहा कि हम सरकार बदल सकते हैं और हम सरकार बना सकते हैं 14 प्रतिशत ब्राह्मण जब दलितों के साथ मिलेगा तो मुख्यमंत्री मायावती की बनेगी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आस्था के क्षेत्र को भाजपा पर्यटक के रूप में बदल रही है साथ ही क्रोना काल में लाखों लोगों के उपचार व व्यवस्थाओं के अभाव में दम तोड़ने के साथ किसानों के साथ अध्याय व किसान विरोधी बिल पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर भाजपा की सरकार आई तो यह कानून फिर से वापस लाएंगे क्योंकि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों व चंद उद्योगपतियों की सरकार है श्री मिश्रा ने कहा कि अगर बसपा की सरकार बनी तो चित्रकूट का भी विकास वृंदावन की तर्ज पर होगासाथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा वाले राम का नाम लेते हैं सीता का नाम नहीं लेते जबकि जब बसपा की सरकार बनी थी तो बिठूर में बसपा ने समग्र विकास किया था उन्होंने ब्राह्मणों से एकजुट होकर बसपा को वोट देने के साथ अपनी ताकत दिखाने हुआ सभी सुरक्षित सीटों से सभी प्रत्याशियों को जीता कर 2022 के चुनाव में विधानसभा भेजने की अपील की साथ ही उन्होंने बसपा के 5 साल के पूर्व के कार्यकाल में डेढ़ वर्ष में ही सभी महापुरुषों की स्मारक आदि बनाने के माध्यम से विकास की तस्वीर दिखाई।
संचालन कर रहे विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नकुल दुबे ले प्रदेश सरकार में सभी जाति मजा पव्वा वर्ग के लोगों की उपेक्षा व परेशानी की बात कहते हुए आने वाले चुनाव में बसपा की सरकार बनाने का आवाहन किया। सी मिश्रा को जिला पंचायत सदस्य मयंक द्विवेदी रणजीत सिंह जितेंद्र सागर मूलचंद यादव धीरज राजपूत आदि लोगों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया इस दौरान मूलचंद यादव अरुण द्विवेदी आदित्य पांडे पुष्पेंद्र सिंह सूरज तिवारी बलदेव वर्मा उमाशंकर गुप्ता धीरज राजपूत जीसी दिनकर रामसेवक शुक्ला पीपी कुशवाहा बृजेश कुशवाहा राजा वर्मा अवधेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। उधर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा बबेरू विधानसभा से बसपा प्रत्याशी के रूप में रामसेवक शुक्ला व बांदा से धीरज राजपूत की घोषणा मंच से की जिस पर चारों ओर खुशी की लहर दौड़ गई।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.