अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
अतर्रा/बांदा। थाना पुलिस ने लूट गिरोह के एक साथी को भारी मशक्कत के बाद गिरफ्तारी करने में सफलता पाई थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 वह 411 सहित एक दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुलजिम को भेजा जेल। थाना अंतर्गत ग्राम आऊ निवासी केदार त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय सीताराम त्रिपाठी बीते 25 जनवरी को अपने गांव जा रहा था कि उसी समय तहरीर के अनुसार कैलाश पटेल पुत्र छग्गू पटेल, सूरत सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम ओझा नगर मजरा लोहरा थाना कमासिन ने घर जाते समय जेब रास्ते में रोककर सर में तमंचा लगाकर उससे 16150 रुपए लूट लिया।
जिस पर थाना पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ लूट का मुकदमा पंजीकृत किया था जिसको थाना पुलिस ने वादी की सूचना व पुलिस की चौकसी के चलते थाना प्रभारी हरि शरण सिंह ने अभियुक्त कैलाश पटेल पुत्र छ को 315 बोर के एक आवाज तमंचा व एक आदत जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है थाना पुलिस ने उक्त अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अन्य धाराओं में भी दर्ज करते हुए जेल भेजा है उसके साथ ही थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि दूसरे अभियुक्त सूरज सिंह की भी तलाश चल रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.