युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

प्रतिकात्मक चित्र

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत जो गिलहरी गांव के रहने वाले एक 17 वर्षीय किशोर ने घर से निकल कर खेतों की तरफ जाकर अंगोछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजन फांसी के फंदे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत  जुगरेहली गांव का है, जहां के रहने वाले अनुज कुमार पुत्र कुबेर सिंह राजपूत उम्र 17 वर्ष यह आज सुबह अपने घर से निकल कर खेतों की तरफ चला गया। वहीं खेतों में नीम के पेड़ पर अपने अंगौछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। 

मौके पर पहुंचे परिजनों ने फांसी के फंदे से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वही डाक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले मृतक अनुज के बहनोई अशोक कुमार मवई बुजुर्ग गांव के रहने वाले फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। 

उस दिन से से मृतक अनुज कुमार टेंशन करता था, जिसकी वजह से हो सकता है कि, आज उसी के कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया हो जैसे हमको ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत फांसी के फंदे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया हैं। बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बांके बिहारी सिंह के द्वारा बताया गया की, कोतवाली क्षेत्र के जुगरेहली गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। औऱ शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ