- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का सम्मान में मूर्ती और साल भेट की
बांदा। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायाणा द्वारा चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के समस्त जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने एवम् शहर को जाम से मुक्त करने हेतु परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में रिक्शा/ऑटो स्टैण्ड बनाए गए है/जा रहे है। जिससे कोई भी ऑटो या रिक्शा रोड/चौराहा पर न खड़े हो और शहर में कही किसी प्रकार से जाम की स्थिति न उत्पन्न हो और आम जनमानस को आसानी से आवागमन कर सके। आईजी द्वारा परिक्षेत्र समस्त जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि यदि कोई भी व्यक्ति रोड पर दुकान लगाता है या रोड़ पर अपना वाहन खड़ा कर जाम लगने की स्थिति उत्पन्न करता है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही/चालान किया जाए। आई जी द्वारा बाजार और शहर के चौराहों पर रोड़ पर हाथ ठेला लगाने वालो के लिए भी सभी जनपदों में एक निश्चित जगह आवंटित की गई है, जिससे सभी हाथ ठेला लगाने वाले चिन्हित की गई जगह पर ही अपना ठेला लगाए और शहर में कही जाम न लगे। तथा रोड पर जो भी व्यक्ति ठेला लगाए उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
आईजी द्वारा जनपद बांदा पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि कोतवाली नगर क्षेत्र की समस्त चौकी क्षेत्र अन्तर्गत बनाए गए 51 ई रिक्शा/ऑटो स्टैण्ड पर खड़ा करें तथा सभी चौकी क्षेत्र में हाथ ठेला लगाने वालो के चिन्हित की गई जगह पर सब्जी, फल, आदि ठेले लगाए जाएं। आई जी द्वारा निर्देश दिए गए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को अगले 02 माह के लिए बदला न जाए तथा सिविल पुलिस की भी जिन चौराहों, स्टैण्ड पर ड्यूटी लगाई जाए उन्हें 01 महीने के लिए लगाया जाए और जिस भी कर्मचारियों को जिस जगह नियुक्त किया जाए उसे जिम्मेदारी सौंपी जाए और उसे प्रतिदिन अधिकारियों द्वारा चेक किया जाए। उक्त यातायात व्यवस्था से आमजनमानस को बहुत सुविधा मिल रही जिसकी जनता द्वारा सराहना की जा रही इसी क्रम में आज परिक्षेत्रीय कार्यालय में अभय प्रताप सिंह प्रिंस नगर उपाध्यक्ष भाजपा बांदा राजेश गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष बांदा संतोष राजपूत नगर महामंत्री भाजपा बांदा
द्वारा यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवम् कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का सम्मान में मूर्ती और साल भेट की गई। आईजी द्वारा जनपद बांदा शहर में बाबूलाल चौराहा, कालुकुवा चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, अशोक लाट चौराहा, संकट मोचन मंदिर के आस पास, महेश्वरी देवी मंदिर चौराहा इन, मुख्य स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां पर यातायात व्यवस्था को पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा को पुलिस ड्यूटी लगाई जाने और अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन चेक किए जाने हेतु बताया गया। जिससे शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.