समय से तैयार करायें विधान परिषद स्थानीय निर्वाचन की सूचीः डीएम

  • 4 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना, 3 मार्च को होगा मतदान 

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन- 2022 बांदा-हमीरपुर स्थानीय निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलीयों की तैयारियों के संबंध में बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बांदा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांदा, एवं अतर्रा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नरैनी, बबेरू, तिंदवारी, बिसंडा, मतौंध एवं ओरन तथा समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपरोक्त विषयक भारत निर्वाचन आयोग ने 28 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से सदस्य के पद के निर्वाचन हेतु निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 4 फरवरी 22 को रिटर्निंग आफिसर द्वारा की जाएगी तथा मतदान 3 मार्च 2022 को होगा तथा मतगणना 12 मार्च 2022 को होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना 4 फरवरी 2022 नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 11 फरवरी 2022 नाम निर्देशों की जांच हेतु 14 फरवरी 2022 नाम वापसी हेतु अंतिम 16 फरवरी 2022 मतदान का दिनांक 3 मार्च 2022 मतदान का समय पूर्वाहन 8 बजे से अपराहन 4 बजे तक होगा वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा 15 मार्च को होगा तथा मतगणना 12 मार्च 2022 को होगी उन्होंने कहा कि स्थानीय प्राधिकारी वार मतदाता सूची हिंदी अंग्रेजी में तैयार की जाएगी। सूची हिंदी वर्णमाला क्रम में तैयार की जाएगी। सूची एक्सल शीट पर तैयार की जाएगी सूची की हार्ड कॉपी एवं साफ्ट कापी सीडी में उपलब्ध कराई जाएगी। मतदाता सूची 15 कालम के प्रारूप पर तैयार की जाएगी। 

समस्त नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्ष/ सदस्यों के नाम सम्मिलित होंगे नामित सदस्यों के नाम सम्मिलित नहीं होंगे उन्होंने यह भी बताया कि समस्त विकासखंड के समस्त प्रधानों/ क्षेत्र पंचायत सदस्यों/ ब्लाक प्रमुखों के नाम सम्मिलित किए जाएंगे जिला पंचायत बांदा के जिला पंचायत सदस्य/ अध्यक्ष के नाम सम्मिलित होंगे सांसद, विधायक, राज्य सभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य भी संबंधित स्थानीय निकायों में पदेन सदस्य होते उनके नाम भी सूची में दर्ज किए जाएंगे सूची प्रेषित करने के पश्चात यदि कोई परिवर्तन होता है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने टाइमलाइन के अनुसार कल तक मतदाता सूची हर हाल में दिए जाने हेतु निर्देशित किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बांदा में 17 लोकल बॉडीज है 1382 वोटर्स हैं। जनपद हमीरपुर में 15 लोकल बाडीज है 914, वोटर्स इसी प्रकार चित्रकूट में 10 लोकल बॉडीज है 833 वोटर से कर्जत लोकल बॉडीज 9 है इस समय और 830 वोटर्स  इसी प्रकार महोबा में 10 लोकल बॉडीज है 723 वोटर्स  है। इस प्रकार  टोटल वोटर्स 3849 हैं तथा मंडल में 51 लोकल बाडीज हैं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक, वेद प्रकाश मौर्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम नारायण, डिप्टी कलेक्टर सौरव यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ